भतीजे के साथ लालू यादव से मिलने पहुंचे पशुपति कुमार पारस, करीब आधे घंटे तक हुई बात
Bihar Politics: वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को थी, लेकिन कुछ लोग मंगलवार रहने के कारण इसे बुधवार 15 जनवरी को मना रहे हैं.
By Ashish Jha | January 15, 2025 8:05 AM
Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस अपने बेटे के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान उनके भतीजे पूर्व सांसद प्रिंस राज भी साथ थे. मकर संक्रांति के दिन शाम ढलते ही पारस राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंच गये. इस दौरान लालू से उनकी करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. मिली जानकारी के अनुसार पशुपति पारस बुधवार को मकर संक्रांति का भोज का आयोजन कर रहे हैं.
लालू यादव के भोज में आने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार पशुपति पारस दही चूड़ा के भोज में शामिल होने के लिए लालू यादव को निमंत्रण देने पहुंचे थे. उम्मीद है कि कल लालू यादव पारस के दही चूड़ा भोज में शामिल होंगे. वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को थी, लेकिन कुछ लोग मंगलवार रहने के कारण इसे बुधवार 15 जनवरी को मना रहे हैं. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाएंगे.
इस जगह आने को मिला निमंत्रण
पटना के विधायक कॉलोनी कौटिल्य नगर वेटरनरी बॉयज हॉस्टल के बगल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चूड़ा दही भोज आयोजित किया है. इसमें शामिल होने के लिए मीडियो को भी निमंत्रण भेजा गया है. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि 15 जनवरी की सुबह 11 बजे से 3 बजे तक दही चूड़ा भोज में शामिल होकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी परिवार को अनुग्रहित करने की कृपा करें.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.