Bihar Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के आरोपों पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कड़ा पलटवार किया है. बीजेपी द्वारा लगाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से प्रचार करने के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. प्रशांत किशोर ने दो टूक कहा कि दिलीप जायसवाल को सोशल मीडिया का कोई ज्ञान नहीं है और जिन अकाउंट्स की बात की जा रही है, उन्हें 2016 से बीजेपी के ही दो लोग चला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यदि किसी भी जांच में आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे.
संबंधित खबर
और खबरें