Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, प्रशांत किशोर ने किया डोमिसाइल को लेकर छात्रों के आंदोलन का समर्थन
Bihar Politics: बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को प्रशांत किशोर ने समर्थन किया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तेजस्वी यादव विपक्ष में होते हैं तो डोमिसाइल नीति लागू करने की बात करते हैं और सत्ता में आते ही डोमिसाइल लागू करना भूल जाते हैं.
By Radheshyam Kushwaha | July 3, 2025 2:34 PM
Bihar Politics: बिहार में कुछ महीने बाद होने वाले चुनाव से पहले छात्रों का यह प्रदर्शन बिहार सरकार की चिंता बढ़ाने वाली है. वहीं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में डोमिसाइल को लेकर छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की डोमिसाइल नीति पूरी तरह से गलत है, क्योंकि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं और दूसरे राज्यों से लोग यहां आकर नौकरी कर रहे हैं. यह बिहार सरकार की गलत नीति का नतीजा है.
छात्रों को मिला प्रशांत किशोर का साथ
प्रशांत किशोर ने कहा कि दूसरे राज्यों से लोग बिहार आकर नौकरी करें ताकि दूसरे राज्यों में उनका प्रचार होगा. प्रधानमंत्री बनने की इच्छा के लिए बिहार के बच्चों की नौकरियां दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने डोमिसाइल नीति पर दोहरा मापदंड अपनाने को लेकर मौजूदा उप- मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला.
प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर हमला
तेजस्वी यादव जिस शिक्षक नियुक्ति को महागठबंधन सरकार के दौरान किए जाने का दावा कर रहे हैं, उसमें भी दूसरे राज्यों के हजारों लोगों को बिहार में शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. आज जब वे विपक्ष में हैं तो डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कर रहे हैं, जब महागठबंधन सत्ता में था तो डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लागू की गई? इसी तरह मौजूदा उप-मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी जब विपक्ष में थे तो उन्होंने डोमिसाइल नीति का समर्थन किया था. आज जब वे सरकार में हैं तो इसे लागू करना भूल गए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.