Bihar Politics: राहुल गांधी के बिहार दौरे पर गरमाई सियासत, गिरिराज सिंह ने कर दी ये मांग

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी एक नारा दिया था, आधी रोटी खाएंगे इंदिरा को लायेंगे. राहुल गांधी पहले यह आंकड़ा दें कि 60 साल कांग्रेस ने इस देश में राज किया तो कितना रोजगार दे पाए.

By Ashish Jha | April 7, 2025 7:52 AM
an image

Bihar Politics: पटना. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बिहार आने और बेगूसराय में कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रायश्चित करने के लिए सिमरिया धाम चले जाएं. गोबर बालू खाकर गंगा जी से माफी मांगे और प्रायश्चित करें. व्हाइट कॉलर शर्ट पहनकर के भ्रम पैदा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन लोग उनको जानते हैं कि 60 साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है. मोदी तो देश को भी 10 साल में पांचवें स्थान पर ले गये. 10 साल में सारे चार करोड़ इंदिरा आवास बनाकर गरीबों को घर दिया, शौचालय दिया, बिजली दिया, अनाज दिया, गैस का कनेक्शन दिया. नरेंद्र मोदी ने सबल बनाने का काम किया है.

कांग्रेस बताये कि उसने कितना रोजगार दिया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी एक नारा दिया था, आधी रोटी खाएंगे इंदिरा को लायेंगे. राहुल गांधी पहले यह आंकड़ा दें कि 60 साल कांग्रेस ने इस देश में राज किया तो कितना रोजगार दे पाए. यह कुकर्म उन्होंने किया है. 60 साल इनके पाप का, इनके कुकर्म का नरेंद्र मोदी ने 10 साल में भरने का काम किया है. आज आप देखेंगे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर हैं. उन्होंने कहा कि इंदिरा आ गई, गरीब गरीब होते चला गया. नरेंद्र मोदी ने गरीबी रेखा से ऊपर निकालने का काम किया है. राहुल गांधी को प्रायश्चित करना चाहिए.

अब राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति निश्चित

गिरिराज सिंह ने कहा कि इनके पापा राजीव गांधी ने कहा था कि बेगूसराय में पेट्रोल केमिकल्स खुलेगा, नहीं खुला. नरेंद्र मोदी ने 25 हजार करोड़ लगा कर हल्दिया से तेल ला करके बिहार सरकार को भी 9000 करोड़ 10000 करोड़ टैक्स देने का काम किया. पेट्रोल केमिकल्स भी खुलेगा, फर्टिलाइजर्स भी खुलेगा, बंद हुआ था वह भी खुला. नरेंद्र मोदी ने केवल बिहार का ही नहीं पूरे देश का विकास किया है. इससे पूर्व बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस की लुटिया डुबोते हैं. अब अंतिम में बिहार आ रहे हैं. कांग्रेस को अब राजनीतिक मोक्ष की प्राप्ति निश्चित है.

Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version