राबड़ी देवी ने जदयू को दिया खुला ऑफर, बीच सदन में कहा- बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके…

Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ, जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर तीखे हमले किए. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "आप बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके साथ आ जाएंगे." साथ ही, कानून व्यवस्था, आरक्षण, भ्रष्टाचार और लालू यादव की सजा को लेकर भी उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

By Abhinandan Pandey | March 4, 2025 7:01 AM
an image

Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में सोमवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला, जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर तीखा हमला बोला. जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा के भाषण के दौरान राबड़ी देवी ने सत्ताधारी दल को चुनौती देते हुए कहा, “आप बीजेपी का साथ छोड़िए, हम आपके साथ आ जाएंगे.”

जदयू एमएलसी नीरज कुमार के जवाब देने पर राबड़ी देवी ने अतीत के सवाल उठाए और पूछा, “भागलपुर दंगा कब और किस सरकार के दौरान हुआ था?” नीरज कुमार ने बताया कि यह 1989 में कांग्रेस शासन के दौरान हुआ था. इस पर राबड़ी देवी ने पलटवार किया, “तो फिर हर बार जंगलराज की रट क्यों लगाई जाती है? आजादी के बाद क्या जंगलराज नहीं था?”

“हमने चोरी नहीं की, लेकिन लालू यादव को सजा मिली”

राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “हम लोगों ने आज तक कोई चोरी नहीं की. ED और CBI ने भी कोई चोरी नहीं पकड़ी, फिर भी लालू यादव को सजा हुई.” उन्होंने खुलासा किया कि “पिछले दो दिनों में पूरे परिवार को नोटिस भेजा गया है, लेकिन हम भागने वाले नहीं हैं. बिहार हमारा घर है, और हम यहीं रहेंगे.”

“दोनों तरफ मिठाई खाना बंद करें जदयू”

आरक्षण के मुद्दे पर राबड़ी देवी ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा, “पंचायती राज में आरक्षण का विरोध सबसे पहले जदयू ने किया था. तब कहा गया था कि पहले चुनाव करवा लें, फिर आरक्षण लागू करेंगे. अब जदयू खुद को आरक्षण का समर्थक बताकर दूसरों पर आरोप लगा रहा है. यह नहीं चलेगा, आप लोग दोनों तरफ मिठाई खाना बंद करें.”

“बिहार में कानून व्यवस्था चरमराई, गरीब बेहाल”

राबड़ी देवी ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है, मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा. थानों में बिना पैसे के एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही. गरीबों के खाते में 15-15 लाख रुपए आने की बात तो दूर, वे दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान हैं.”

उन्होंने मांग की कि “कुंभ मेले में मारे गए बिहार के लोगों का सर्वे कर सरकार उन्हें मुआवजा दे.” साथ ही उन्होंने कहा कि “राज्य में लड़कियों के अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार कान में तेल डालकर बैठी है.”

“नीतीश सरकार गरीबों को उजाड़ रही, शिक्षकों को वेतन नहीं”

पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए और कहा, “छोटे दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है. कॉलेजों में शिक्षकों का वेतन और पेंशन बंद है. बीपीएससी का पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार ने जांच तक नहीं कराई. “राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि सरकार “गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की समस्याओं को हल करने की बजाय चुप बैठी है.”

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

“जनता 15 साल भूल चुकी, पर सत्ता पक्ष वही रट रहा”

अपने संबोधन में राबड़ी देवी ने कहा, “बिहार की जनता 15 साल पुरानी बातों को भूल चुकी है, लेकिन सत्ताधारी दल उसे बार-बार याद दिलाने में लगा हुआ है.” उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय बिहार को मिलने वाले फंड का जिक्र करते हुए कहा कि “हमने सड़कें और स्कूल बनाए, गरीब बच्चों को पढ़ाया, उनके बाल कटवाए और नहलाने तक का काम किया, लेकिन अब गरीबों के नाम पर सिर्फ राजनीति हो रही है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version