Bihar Politics : राबड़ी देवी का अशोक चौधरी पर आपत्तिजनक बयान, सदन में हो गया हंगामा
Bihar Politics : बिहार विधान परिषद में अपराध और फिरौती के मुद्दे पर राबड़ी देवी और अशोक चौधरी में भिड़ंत हो गया. सदन में भारी हंगामे के बाद सभापति ने विपक्षी सदस्यों को पहली पाली तक के लिए बाहर जाने का आदेश दिया.
By Ashish Jha | March 20, 2025 1:55 PM
Bihar Politics : पटना. बिहार विधानस परिषद में आज बढ़ते अपराध पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भारी भिड़ंत हो गई. सदन के भीतर अपराध के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य में चोरी, डकैती, हत्या और लूट की घटनाएं हर दिन हो रही हैं. राज्य के हर जिले में अपराधी तांडव मचा रहे हैं, लेकिन सरकार के पास लॉ एंड ऑर्डर को संभालने की शक्ति नहीं है. होली के दौरान दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई.
राबड़ी देवी ने अशोक चौधरी पर लगाया गंभीर आरोप
राबड़ी देवी ने कहा कि आज अशोक चौधरी देन-देन करते हैं. पहले कांग्रेस को लुटे और अब जेडीयू में लूट रहे हैं. इसके बाद राबड़ी देवी और अशोक चौधरी में भिड़ंत हो गया. अशोक चौधरी ने कहा कि यह तो रिकार्ड में दर्ज है. मंत्री जी ने कहा है कि उनके बेटे के किडनेपिंग में राजद नेता फिरौती मांगने गये थे. आप लोगों ने अपराध को कभी रोका. आपके समय में क्या था बिहार. सदन में भारी हंगामे के बाद सभापति ने विपक्षी सदस्यों को पहली पाली तक के लिए बाहर जाने का आदेश दिया.
बिहार की बेटियों की इज्जत बचाकर दिखाएं
इससे पहले सदन के बाहर विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और क्राइम कंट्रोल को लेकर सरकार से जवाब मांगा. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में गरीब लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन इस सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है और जमीन पर कोई काम नहीं किया जा रहा है. पूरे बिहार में महाजंगल राज हो गया है. भाजपा द्वारा नीतीश कुमार को शेर बताने पर राबड़ी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार शेर हैं, तो बिहार की बेटियों की इज्जत बचाकर दिखाएं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.