Bihar Politics: पटना के थियेटर पहुंचे राहुल गांधी, करीब 400 लोगों संग देख रहे फिल्म ‘फुले’, बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बवाल

Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के दरभंगा जिले में पहुंचे जहां वे NSUI के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. दरभंगा के बाद वे राजधानी पटना पहुंचे. जहां के सिटी सेंटर मॉल के INOX थियेटर में करीब 400 लोगों के साथ फिल्म ‘फुले’ देख रहे हैं. इससे पहले दरभंगा में उन्होंने देश में जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा कटाक्ष किया था.

By Preeti Dayal | May 15, 2025 3:57 PM
an image

Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे. बिहार के दरभंगा जिले में उन्होंने शिरकत की. यहां जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. इस दौरान वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाएं लेकिन मंच से ही छात्रों को संबोधित जरूर कर दिया. जिसके बाद वे राजधानी पटना लौटे. पटना के सिटी सेंटर मॉल के आईनॉक्स थियेटर में वह चर्चित फिल्म ‘फुले’ देख रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी यह फिल्म करीब 400 लोगों के साथ देख रहे हैं. बता दें कि, यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनाई गई है. इस बीच खबर यह भी है कि, इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर जमकर बवाल किया. दरअसल, आरोप लगाया कार्यकर्ताओं की ओर से कि, पास होने के बावजूद राहुल गांधी के साथ थियेटर में जाने नहीं दिया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बता दें कि, आईनॉक्स में 2.20 से 5.20 बजे तक के शो के लिए 400 टिकट बुक किए गए हैं. फिल्म के लिए स्पेशल पास बांटे गए.

प्रदेशभर से पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता

यह भी खबर है कि, पास में राहुल गांधी की फोटो लगी है. उस फोटो के जरिये उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया. इसके साथ ही उसमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का फोटो भी लगाया गया. कहा जा रहा है कि, कुछ ही नामचीन नेताओं को राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने की अनुमति मिली. उनके अलावा बिहार के कई जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ता भी फिल्म देख रहे हैं.

दरभंगा में मंच से जातीय जनगणना को लेकर किया कटाक्ष

बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी ने दरभंगा में जातिगत जनगणना को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी. साथ ही मंच से यह भी कहा था कि, 24 घंटे अत्याचार हो रहा है. पेपर लीक हो रहा है. आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है. जातीय जनगणना सही तरीके से होना चाहिए. साथ ही दवाब में आकर जातीय जनगणना पीएम मोदी की ओर से कराने की बात कही. कुल मिलाकर देखा जाए तो राहुल गांधी के बिहार आगमन के बाद कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है.   

Also Bihar: Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के लिए सीएम नीतीश से भिड़े तेजस्वी यादव, किया बड़ा हमला 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version