Bihar politics: JDU MLC रीना यादव सदन में क्यों फूट फूटकर रोने लगीं, देखिए Video
Bihar politics JDU MLC रीना यादव शुक्रवार को सदन में रोने लगीं. वे आरजेडी के सीनियर नेता द्वार की गई टिप्पणी से नाराज हो गईं और सदन में ही रोने लगीं
By RajeshKumar Ojha | March 7, 2025 6:29 PM
Bihar politics बिहार विधान परिषद में शुक्रवार (7 मार्च 2025) को एक भावुक दृश्य सामने आया. दरअसल, JDU की विधान पार्षद (MLC) रीना यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन की सदन में तारीफ कर रही थी. इसी क्रम में RJD के नेताओं ने उन्हें ‘चापलूस’ कहकर टिप्पणी कर दी. इसपर रीना यादव भावुक हो गई और सदन में ही रोने लगी. इसके बाद सदन में काफी हंगामा हो गया. JDU-RJD के नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई.
क्या है पूरा मामला
अशोक चौधरी इसपर खड़ा होकर अपने पार्टी के विधायक का पक्ष लेते हुए कहा कि सीनियर लीडर को महिला के उत्साह को कम नहीं करना चाहिए. अब्दुल बारी सिद्दीकी इसपर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री को ज्यादा चापलूसी नहीं करनी चाहिए. अशोक चौधरी ने इसपर कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति की चापलूसी कर रहा हूं, जो देश में सबसे बड़ा समाजवादी है. इस बीच रीना यादव रोने लगीं. रीना यादव की आंखों में आंसू भर गए. उन्होंने कहा कि मुझे चापलूस नहीं कहा जाए. सभापति ने कहा आपको चापलूस नहीं कहा गया. इसपर दोनों पक्ष के बीच काफी देर तक नोंक झोंक होता रहा.
JDU MLC रीना यादव कह रही हैं कि- "उस समय (नीतीश सरकार से पहले) लड़कियों का घर से निकलना मुश्किल था।
अब RJD के प्रवक्ता और IT सेल इसे ऊंची जाति की रीना यादव द्वारा पिछड़े समाज के नेता लालू यादव पर किया गया हमला बताकर बैलेंस करेंगे?😂
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.