Bihar Politics: RJD ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, तिवारी बोले- इनके बर्ताव से कमजोर हो रहा लोकतंत्र

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि बीजेपी के बर्ताव के कारण देश का लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. संसद में हुए धक्का-मुक्की मामले पर राजद ने कहा है कि ये लोग नफरत फैलाने के काम कर रहे हैं.

By Paritosh Shahi | December 20, 2024 9:12 PM
an image

Bihar Politics: संसद में 19 दिसंबर को हुए धक्का-मुक्की मामले में विपक्ष के प्रदर्शन पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि प्रदर्शन तो करना ही होगा. क्योंकि, सदन में जिस तरह से सत्ता पक्ष की ओर से बर्ताव किया जा रहा है, वह ठीक नहीं है. इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इसके खिलाफ सारे विपक्षी दल अपने-अपने स्तर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  मंदिर-मस्जिद विवाद पर आरएसएस चीफ की चिंता पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि आग लगाने के बाद इसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इंडिया ब्लॉक के लिए यह जीत के समान है. यह देश संविधान से चलेगा.

मोहन भागवत के बयान पर क्या बोले तिवारी

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरएसएस चीफ को अब चिंता हो रही है, क्योंकि इनकी सरकार में भाई को भाई से लड़वाने का काम किया गया है. लोगों में नफरत फैलाने का काम किया है. अच्छी बात है कि उन्हें अब सदबुद्धि आई है. यह देश भाजपा और आरएसएस के द्वारा फैलाए गए नफरत से नहीं चलेगा. बल्कि, यह देश प्रेम और आपसी भाईचारा के साथ चलेगा. यह देश का मूल मंत्र आरएसएस चीफ को केंद्र सरकार को देना चाहिए.

तेजस्वी अन्याय के खिलाफ हैं – राजद

भाजपा की बीपीएससी अभ्यर्थियों की चिंता पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि एनडीए सरकार की देन है कि जो बिहार का भविष्य बनते वह सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं. सरकार अन्याय कर रही है और अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हैं. सभी को तेजस्वी यादव से उम्मीदें हैं, क्योंकि वर्तमान सरकार से इन युवाओं का भरोसा उठ चुका है. बता दें कि आरजेडी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करीब चार मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि आप जो सड़क पर बैठकर लड़ाई लड़ रहे हैं, उससे उन्हें काफी पीड़ा हो रही है.

इसे भी पढ़ें: Ambedkar Row: ‘यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है’, शांभवी चौधरी ने जया बच्चन पर बोला हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version