Bihar Politics: RJD का CM नीतीश पर तीखा प्रहार, JDU का मतलब बताया “जहां दारू अनलिमिटेड”
Bihar Politics: लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल युनाइडेट पर बड़ा हमला बोला है. राजद ने सुबह-सुबह ट्विट कर नीतीश की पार्टी जदयू का नया नामकरण कर दिया है.
By Abhinandan Pandey | October 24, 2024 12:06 PM
Bihar Politics: लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल युनाइडेट पर बड़ा हमला बोला है. राजद ने सुबह-सुबह ट्विट कर नीतीश की पार्टी जदयू का नया नामकरण कर दिया है. आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से सीएम नीतीश को घेरते हुए उन्हें और उनकी पार्टी को जहरीली शराब से होने वाली मौत का जिम्मेदार बताया है. जदयू के इस ट्विट के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.
आरजेडी ने JDU का बताया फुल फॉर्म
दरअसल, राजद ने ट्विट कर जनता दल युनाइडेट का नया नामकरण किया है. 𝐉- जहां 𝐃- दारू 𝐔- अनलिमिटेड. राजद ने जदयू का फुल फॉर्म जहां दारू अनलिमिटेड बताया है. इस ट्वीट के साथ राजद ने आरोप लगाया है कि सीएम नीतीश की सरकार में अनलिमिटेड शराब मिल रही है. साथ ही राजद ने एक सवाल भी पूछा है और उसका जवाब भी दिया है.
𝐉- जहां 𝐃- दारू 𝐔- अनलिमिटेड
Q- बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन?
राजद ने सवाल किया है कि, बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर में शराब कैसे उपलब्ध हो रहा है. साथ ही जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन है? जिसके जवाब में राजद ने नीतीश कुमार और JDU लिखा है. यानि कहीं ना कहीं राजद ने शराबबंदी कानून लागू करने वाली पार्टी जदयू पर ही शराब का अवैध कारोबार करने का आरोप लगा दिया है. इस ट्वीट से जाहीर होता है कि राजद ने ट्विट कर जदयू को ही शराब बेचने वाली पार्टी बता दिया है.
जदयू का पलटवार, RJD मतलब ‘राष्ट्रीय जहरीला दल’
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आपलोग तबाह हो जाएंगे. इतिहास गवाह है कि नामकरण करने से राजनीति में फजीहत हुआ है. नाम अगर अच्छा सुनना पसंद करते हैं, तो राष्ट्रीय जनता दल का अर्थ है, ‘राष्ट्रीय जहरीला दल’. जिसने समाज में जाति, धर्म, हत्या, भ्रष्टाचार और अपराध का जहर डाला है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.