Bihar Politics: राजद के संजय यादव ने थामा बीजेपी का दामन, कहा, राजद में नहीं है कार्यकर्ताओं का सम्मान
दानापुर मे राजद नेता संजय यादव ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. संजय यादव ने इस अवसर पर कहा,"राजद में कार्यकताओं व नेताओ को कोई महत्व नहीं है. आवास पर मिलने लोग जाते है तो उनको भगा दिया जाता हैं. हमलोग को कोई बहुत परेशानी होती है."
By Ravi Ranjan | April 7, 2024 6:47 PM
Bihar Politics: राजद के एक और नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दानापुर में राजद सुप्रीमो लालू यादव के खासमखास माने जाने वाले पूर्व नगर उपाध्यक्ष सह राजद नेता स्वर्गीय राजकिशोर यादव के भांजे व पूर्व वार्ड पार्षद राजद नेता संजय यादव आज बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान संजय यादव ने कहा कि राजद में कार्यकताओं का कोई महत्व नहीं है.यदि कोई कार्यायकर्ता आवास पर मिलने लोग जाते हैं तो उनको भगा दिया जाता है. हमलोग को बहुत परेशानी होती है.
पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव की मौजूदगी में आज दानापुर के मुबारकपुर में संजय यादव ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार की. इस दौरान बीजेपी के कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे. इस अवसर पर रामकृपाल यादव ने कहा,“संजय यादव के पिता बीजेपी का पुराने कार्यकर्ता रहे हैंऔर उनका हमसे पुराना नाता है. उनके पुत्र के बीजेपी में आने से बीजेपी और मजबूत हो जाएगी.”
एक वक्त लालू के करीबी रहे रामकृपाल यादव ने कहा कि गाँव में इनके(संजय यादव) द्वारा किये गये कार्य का बखान होता है और राजद का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर इन्होंने ये बता दिया है कि राजद का वर्चस्व समाप्त हो रहा है. हर तरफ नरेंद्र मोदी के विकास की धारा बह रही है. वजह, कि लोग विकास की राह पार चलना चाहते हैं, ना की डूबती नैया पर कोई सवार होना चाहता है. रामकृपाल यादव ने कहा, “राजद डूबती नैया है जबकि बीजेपी विकास की बयार है.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.