Bihar Politics: कयासों के बीच तेज प्रताप ने दिया खुला ऑफर, बोले- हमारे दरवाजे पर सब का स्वागत

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव मकर संक्रांति से एक दिन पहले अचानक राजद कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

By Paritosh Shahi | January 13, 2025 9:14 PM
an image

Bihar Politics: राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में जारी कयासों के बीच सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, काफी दिनों के बाद लालू यादव के बड़े लाल कार्यकर्ताओं से मिलने राजद कार्यालय पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही मीडियाकर्मी भी आ गए. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या मकर संक्रांति के मौके पर सीएम नीतीश का स्वागत राबड़ी आवास पर करेंगे? इस सवाल के जवाब में बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका स्वागत है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए. तेज प्रताप सोमवार शाम को पटना स्थित राजद कार्यालय में एक घंटे तक रुके. इस दौरान उन्होंने दौरान राज्य की एनडीए सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में विकास कोई नाम नहीं हुआ है.

लालू यादव ने भी दिया था ऑफर

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने भी कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया था. इसके बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी. हालांकि, सीएम नीतीश ने लालू यादव के ऑफर पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये सब बकवास है. हम एनडीए के साथ हैं. अभी बिहार में काफी विकास का काम करना है. सीएम नीतीश के बयान ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था.

लालू यादव के बाद उनके बड़े लाल तेज प्रताप ने फिर वही राग अलापा है. उन्होंने भी कहा है कि हम स्वागत करते हैं. अब उनके इस बयान पर जदयू क्या प्रतिक्रिया देती है यह देखना दिलचस्प होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नित्यानंद राय ने तेजस्वी पर बोला जोरदार हमला

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा है कि वह गरीबों के खून और पसीने की कमाई को लूटते हैं. कभी जमीन घोटाला करते हैं, कभी नौकरी के बदले जमीन लिखवा लेते हैं और नौकरी भी नहीं देते हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि बिहार में बाढ़ के समय पैसा नहीं मिला. लेकिन बिहार और केंद्र सरकार ने बाढ़ के दौरान जिस तत्परता से काम किया है, यह एक बड़ा उदाहरण है. जब राजद की सरकार थी, तब पैसों का तो घोटाला हुआ ही, बच्चों का दूध जो आया था, वह भी छीन लिया गया था. नन्हें बच्चों के दूध का घोटाला किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सीतामढ़ी में बच्चे दूध के बिना मर गए थे. इस महापाप की जिम्मेदार राजद है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव हो चुके हैं राजनीतिक रूप से नजरबंद, जदयू एमएलसी ने किया बड़ा दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version