Bihar Politics: राज्यपाल से मिलने के बाद तेजस्वी यादव का सरकार बनाने का बड़ा दावा, देखिए वीडियो में क्या कहा
Bihar Politics नए साल में नई सरकार क्या बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी या पहले बनेगी. इसपर उन्होंने क्या कुछ कहा पढ़िए..
By RajeshKumar Ojha | January 1, 2025 10:06 PM
Bihar Politics राज्यपाल से मिलने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में नए साल में नई सरकार बनेगी. बिहार से बेरोजगारी खत्म होगी. इसके साथ ही बिहार से पलायन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा देंगे.
नए साल में नई सरकार क्या बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी या पहले बनेगी. इसपर उन्होंने कहा कि आप लोगों को चर्चा चाहिए ठंडा है भुजा खाए मजा लीजिए. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार जी को हम नए साल की शुभकामना देते हैं और उनका यह अलविदा वाला साल होगा.
उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह आजकल यात्रा कर रहे हैं. यह उनका अलविदा यात्रा ही है. उन्होंने आगे कहा कि खेत में 20 साल से एक ही बीज अगर करेंगे तो खेत भी बर्बाद होगा इसलिए समय आ गया है कि खेत में नया बी हो नया ब्रांड हो यह ज्यादा अच्छा होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.