Bihar Politics: मुकेश सहनी से मिले तेजस्वी यादव, कानून व्यवस्था को लेकर कही ये बात…

Bihar Politics राहुल गांधी के पूरे देश में जातीय जनगणना करने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यह मांग तो हमलोगों की पहले से ही रही है। यह तो होना ही चाहिए।

By RajeshKumar Ojha | August 2, 2024 8:25 PM
an image

Bihar Politics बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके पिता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए.

यादव वीआईपी नेता के आवास पहुंचकर और उनसे मिलकर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का भय समाप्त हो गया है, अधिकारियों को जो मन मे आता है, वह करते हैं. मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं. दरअसल मुख्यमंत्री से बिहार चल नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें… Patna Crime News: घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा रास्ते से गायब, स्कैनर भेजकर अपराधी मांग रहे पैसा…

बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों, लूट, अपहरण, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं. अपराधियों को सजा नहीं दी जाती है। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अपराधियों ने चाकू से गोदकर 15 जुलाई को दरभंगा जिले के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी थी। इसके बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दरभंगा नहीं जा सके थे.

राहुल गांधी के पूरे देश में जातीय जनगणना करने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि यह मांग तो हमलोगों की पहले से ही रही है। यह तो होना ही चाहिए। आरक्षण से जुड़े एक सवाल पर उन्होने कहा कि आरक्षण जो दिया गया है, उसमें क्रीमी लेयर और आर्थिक आधार पर तो है ही नहीं।

बाबा साहेब ने आरक्षण का प्रावधान किया सामाजिक वैमनस्यता दूर करने के लिए है। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए. इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी मौजूद रहे।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version