Bihar Politics: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, बोले- इन्हें राज्य की प्रगति से कोई मतलब नहीं

Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अलग-अलग मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष आमने सामने हैं. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को बिहार की प्रगति की चिंता नहीं है. चुनाव आने वाले हैं. हर दिन कोई न कोई आएगा ही. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 27, 2025 10:34 AM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. इससे पहले ही प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और हर दिन कोई न कोई बिहार आएगा.

बिहार की प्रगति से कोई मतलब नहीं

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि ‘बिहार में चुनाव होने वाले हैं, हर दिन कोई न कोई बिहार आएगा. इन लोगों को बिहार की प्रगति और विकास से कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ चुनाव से मतलब है. बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया? विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया गया? चुनाव तक बड़े-बड़े दावे किए जाएंगे और उसके बाद सब कुछ भूल जाएंगे.’

मोकामा गोलीकांड मामले पर बिहार सरकार को घेरा

बीते दिन तेजस्वी यादव ने मोकामा गोलीकांड को लेकर भी बिहार सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि सीएम बेखौफ हो गए हैं और राज्य में अपराध एक आदत बन गई है. अब राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है. मौजूदा सरकार में ऐसी दिल दहलाने वाली बातें आम बात हो गई है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में कृषि सम्मान निधि के वितरण करने के लिए बिहार आएंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘किसानों के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है, चाहे वह उत्पादन बढ़ाना हो, लागत कम करना हो, किसानों को उचित मूल्य देना हो, कृषि का विविधीकरण हो या जैविक और प्राकृतिक खेती हो.’ इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री और पूरे कृषि विभाग को यहां के किसानों के हित में किए जा रहे कामों के लिए बधाई देता हूं.’

ALSO READ: Bihar News: बिहार में अब पुलों का बनेगा हेल्थ कार्ड, AI से होगी जांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version