तेजस्वी यादव का बक्सर दौरा: शहीद हवलदार के पैतृक गांव जाएंगे, ट्रिपल मर्डर केस के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बक्सर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे विभिन्न घटनाओं से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर शोक और संवेदना व्यक्त करेंगे. उनका यह दौरा पूरी तरह सड़क मार्ग से होगा, जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

By Abhinandan Pandey | June 18, 2025 8:35 AM
an image

Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को बक्सर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे अलग-अलग घटनाओं से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर शोक-संवेदना प्रकट करेंगे. इस दौरे को मानवीयता और राजनीति का संतुलित संदेश देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

तेजस्वी यादव सुबह 10:40 बजे पटना से सड़क मार्ग से रवाना होंगे. उनके साथ राजद के वरिष्ठ नेता, विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. उनका पहला ठिकाना होगा चौसा प्रखंड, जहां दोपहर 2:05 बजे वे राजद नेता वीरेंद्र गौड़ के आवास पर पहुंचेंगे. इसके बाद तेजस्वी 2:35 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जयशंकर चौधरी के परिजनों से मिलेंगे.

शहीद हवलदार के पैतृक गांव जाएंगे तेजस्वी

दोपहर 3:45 बजे वे शहीद हवलदार सुनील यादव के पैतृक गांव नरबतपुर जाएंगे, जहां सैन्य बल में बलिदान देने वाले जवान के परिवार से मिलकर सांत्वना देंगे. शाम 4:35 बजे उनका अगला कार्यक्रम चौसा गोला में है, जहां वे राजद के दिवंगत नेता अर्जुन यादव के घर जाकर शोक जताएंगे.

ट्रिपल मर्डर केस के पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

तेजस्वी का सबसे अहम पड़ाव शाम 6:35 बजे होगा, जब वे राजपुर प्रखंड के अहियापुर गांव पहुंचकर चर्चित ट्रिपल मर्डर केस के पीड़ित परिवार से मिलेंगे. दौरे का अंतिम कार्यक्रम रात 7:55 बजे अमीरपुर डेरा गांव में होगा, जहां संतोष कुशवाहा के परिजनों से वे संवेदना प्रकट करेंगे.

रात 8:25 बजे पटना लौटेंगे तेजस्वी

पूरा दौरा सड़क मार्ग से होगा और रात 8:25 बजे तेजस्वी पटना लौट जाएंगे. राजद कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया है. तेजस्वी यादव का यह दौरा सिर्फ शोक-संवेदना तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और ज़मीनी जुड़ाव का संदेश भी है.

Also Read: चना और दालों की MSP में बड़ा इजाफा, 6 शहरों में एयरपोर्ट; नीतीश कैबिनेट के 5 बड़े फैसले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version