JDU के इस नेता ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए लिखा- मेरी योग्यता…
Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पटना साहिब विधानसभा के प्रभारी नवीश कुमार नवेंदु ने आज (19 जून) इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है.
By Rani | June 19, 2025 1:50 PM
Bihar Politics: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. जी हां, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पटना साहिब विधानसभा के प्रभारी नवीश कुमार नवेंदु ने आज (19 जून, 2025) इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेजा है. उनकी नाराजगी योग्यता को नजरअंदाज करने को लेकर है.
फेसबुक पोस्ट पर गुस्सा जाहिर
नवीश कुमार नवेंदु ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के माननीय अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी से अनुरोध करता हूं कि मेरे जैसा जनता दल यूनाइटेड के समर्पित कार्यकर्ता पिछले 13 वर्षों से पार्टी के लिए बारिश, आंधी-पानी में भी पार्टी के द्वारा दिए गए कार्यों को पूरी निष्ठा से करते आया है, लेकिन मेरी योग्यता को नजरअंदाज किया जा रहा है.
नए-नए लोगों को अध्यक्ष और सदस्य बनाया जा रहा है. इसलिए मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आज जनता दल यूनाइटेड के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता एवं पटना साहिब विधानसभा प्रभारी के पद सहित पार्टी के प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र देता हूं. जेडीयू नेता नवीश कुमार नवेंदु के इस त्यागपत्र ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने योग्यता होते हुए भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जगह न मिलने और दरकिनार करते हुए नए लोगों को अध्यक्ष और सदस्य बनने पर सवाल खड़े किए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.