Bihar Politics: बहुत गुस्से में हैं विजय सिन्हा, राहुल गांधी पर बोल गये विवादित बोल
Bihar Politics: भाजपा नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा तो राहुल गांधी पर इतने गुस्से में हैं कि पत्रकारों के सामने राहुल गांधी को वो क्या क्या नहीं बोल गये. उन्होंने हिंदुओं को हिंसक कहने पर जोरदार हमला बोला.
By Ashish Jha | July 2, 2024 12:10 PM
Bihar Politics: पटना. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिये गये विवादित बयान पर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. भाजपा नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा तो राहुल गांधी पर इतने गुस्से में हैं कि पत्रकारों के सामने राहुल गांधी को वो पशु तक बोल गये. उन्होंने हिंदुओं को हिंसक कहने पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हिन्दुओं को आतंकवादी बता कर भारतीयों का अपमान किया है. विजय सिन्हा ने कहा कि इन्होंने सिखों का कत्ल किया है. बंगाल में जो हो रहा उसका समर्थन करके ये सनातन को खत्म कर रहे हैं. रामचरितमानस का अपमान करने वाले राजद के साथ ये लोग हैं.
सांसद बनने लायक नहीं हैं राहुल
विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी सदन में हिन्दू के ऊपर प्रहार कर रहे है. सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी को तीन बार लॉन्च करने की कोशिश हो रही, फिर हर बार फेल हो जा रहे हैं. पांच बार के सांसद ऐसे संसद में बोलता है भला. राहुल गांधी जैसा आदमी संसद के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को सहिषुणता का पक्षधर माना जाता है, लेकिन ये हिन्दू को हिंसक बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसद और संसद के बाहर में इन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है. संसद में भगवान शिव का चित्र दिखा कर तुष्टीकरण का राजनीति कर रहे हैं. राहुल गांधी देश में इटालियन संस्कृति लागू करना चाहते हैं. 2014 में ईश्वर का शपत लिया था राहुल ने लिया, उसके बाद ईश्वर का नाम क्यों नहीं लिया.
विजय सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी के आखिरी शब्द राम था, लेकिन नेहरू गांधी परिवार हमेशा राम और हिंदू के खिलाफ रहा. पहले जवाहरलाल नेहरू ने हिन्दू का अपमान किया था. फिर इंदिरा गांधी ने अपमानित करने का काम किया था. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने हिन्दू को दूसरे दर्जा पर खड़ा किया. पी चिदंबरम ने हिन्दू को आतंकवादी कहा था और हिन्दू आतंकवाद का नाम कांग्रेस ने दिया था. चुनाव में जनेऊ पहनकर हिन्दू वोट लेने का ढोंग करते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.