बिहार में अब बिना सूचना के बिजली कटी तो होगी बड़ी कार्रवाई, नीतीश सरकार ने जारी किया सख्त आदेश

Bihar: बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी के बीच अब बिना सूचना बिजली कटौती नहीं चलेगी. नीतीश सरकार ने बिजली कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं. ऊर्जा मंत्री ने चेतावनी दी है कि लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई तय है.

By Anshuman Parashar | May 18, 2025 11:51 AM
an image

Bihar: बिहार में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बिजली कंपनियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि गर्मी के मौसम में बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि बिजली आपूर्ति में लापरवाही करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो.

ऊर्जा सचिव और सीएमडी ने की समीक्षा बैठक

मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश के बाद ऊर्जा सचिव और बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने पटना समेत पूरे राज्य की बिजली आपूर्ति की समीक्षा की. बैठक में उपभोक्ताओं को समय पर और बिना व्यवधान के बिजली देने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया.

फ्यूज कॉल सेंटरों की सक्रियता बढ़ाने का आदेश

बैठक में फ्यूज कॉल सेंटर की प्रभावशीलता बढ़ाने पर जोर दिया गया ताकि बिजली गुल होने की स्थिति में उपभोक्ताओं को त्वरित समाधान मिल सके. इसका उद्देश्य सेवा गुणवत्ता में सुधार कर जनता की शिकायतों का तत्काल निवारण करना है.

गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी राहत की उम्मीद

हालांकि बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है, मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान दिया है. तेज हवाओं और बारिश से गर्मी में कुछ राहत मिलने की संभावना है.

Also Read: बिहार में सहायक दारोगा जी ने 6 हजार रुपये लेकर भी आरोपी को नहीं छोड़ा, वायरल हुआ रिश्वत मांगने वाला ऑडियो

सरकार की जनता को बेहतर बिजली सेवा देने की प्रतिबद्धता

नीतीश सरकार ने इस बार बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है. बिना सूचना बिजली कटौती पर सख्त कार्रवाई से उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी और बिजली सेवा में सुधार होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version