पूर्वांचल एक्सप्रस-वे से जुड़ेगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बिहार की इन छह सड़क परियोजनाओं पर केंद्र की मुहर
Bihar: बैठक में तय हुआ कि पटना से पूर्णिया तक बननेवाले एक्सप्रेस-वे का जुड़ाव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होगा. इस छह लेन एक्सप्रेसवे की वित्तीय मंजूरी (पीपीपीएसी) जुलाई में मिल जाएगी.
By Ashish Jha | July 1, 2025 7:08 AM
Bihar: पटना. केन्द्र सरकार ने बिहार की छह सड़क परियोजनाओं की मंजूरी दी. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव होगा. इन परियोजनाओं को जल्द ही वित्तीय मंजूरी दे दी जाएगी. इसके बाद इसका टेंडर जारी होगा. कोशिश होगी कि इस साल इन सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू हो जाए. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के साथ बैठक की.
इन सड़कों को हरी झंडी
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वेका दीघवारा तक विस्तार
मुजफ्फरपुर-बरौनी
मुजफ्फरपुर- सोनबरसा
खगड़िया-पूर्णिय
छपरा-गोपालगंज
अररिया-परसरम
टेंडर जारी करने पर सहमति
एनएचएआई और बिहार सरकार के बीच हुई इस बैठक में राज्य की इन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिली और बाकी का जल्द ही टेंडर जारी करने पर सहमति बनी. बैठक में तय हुआ कि पटना से पूर्णिया तक बननेवाले एक्सप्रेस-वे का जुड़ाव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होगा. इस छह लेन एक्सप्रेसवे की वित्तीय मंजूरी (पीपीपीएसी) जुलाई में मिल जाएगी. एनएचएआई अध्यक्ष ने बिहार को यह आश्वस्त किया है.
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का दिघवारा तक विस्तार
मुख्य सचिव ने इस सड़क का शीघ्र निविदा आमंत्रित करने का अनुरोध किया जिसे एनएचएआई ने मान लिया है. बैठक में यह सहमति बनी कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का विस्तार दिघवारा, सराय तक होगा. इसके तहत गंडक में एक पुल भी बनेगा. इसके बाद इसका सम्पर्क पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से हो जाएगा. इसके माध्यम से लोग पूर्णिया से गोरखपुर होते हुए दिल्ली तक आराम से आ-जा सकेंगे. मुख्य सचिव ने गोरखपुर-सिलीगुड़ी का जल्द टेंडर करने का अनुरोध किया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.