Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से सुहाना बना हुआ है. प्रचंड गर्मी से लोगों को छुटकारा मिला है. बिहार में मानसून फिर एकबार सक्रिय हुआ तो कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इधर, मौसम बिगड़ा तो आकाशीय बिजली गिरने से भी हाल-फिलहाल में करीब 40 लोगों की मौत हो गयी. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी बारिश का सिस्टम सक्रिय रहेगा. पटना में भी अगले दो दिन बारिश होने की संभावना है.
IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD पटना के अनुसार, कोसी-सीमांचल और अंगक्षेत्र के जिलों समेत दक्षिण बिहार के इलाकों में भी आज बारिश और वज्रपात की संभावना है. गया और नवादा में भारी बारिश के आसार हैं. मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया,कटिहार, भागलपुर, बांका, पटना, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर समेत अन्य कई जिलों में वज्रपात की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गयी है.
ALSO READ: Bihar Flood News: बिहार में गंगा, बूढ़ी गंडक और पुनपुन उफान पर, लाल निशान पार, पटना में 78 स्कूल बंद
इन जिलों में भारी बारिश की है संभावना…
बिहार के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं ठनका गिरने की भी आशंका है. वहीं, नालंदा, शेखपुरा और जमुई में भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में भी बारिश का अलर्ट…
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के पटना सहित गया, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद सहित सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज में मध्यम व तेज बारिश होने की संभावना है.
बिहार के जिलों का तापमान
बारिश की संभावना के बावजूद इन जिलों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी होगी और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को गोपालगंज में सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री रहा. वहीं, मोतिहारी में 34.5, शेखपुरा में में 31.1, 31.1 पटना में 32, गया जी में 32.2, दरभंगा में 32.4, भोजपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा.