Bihar Rain Alert: बिहार पर बना ‘भयंकर ट्रफ लाइन’, अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश, अलर्ट जारी

Bihar Rain Alert: बिहार के ऊपर हेवी ट्रफ लाइन बना हुआ है. इसकी वजह से अगले 5 दिनों तक बिहार में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. पढे़ं ताजा वेदर अपडेट…

By Aniket Kumar | July 3, 2025 8:47 AM
an image

Bihar Rain Alert: मानसून अब पूरी तरह बिहार पर अपना असर दिखा रहा है. आज यानी गुरुवार को प्रदेश के सभी 38 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक पूरे बिहार में बारिश का दौर रहने वाला है. जोरदार बारिश होगी. साथ ही गरज-चमक के साथ ठनका गिरने की भी संभावना है. बीते दिन की बात करें तो बिहार के कई जिलों में दिनभर रूक-रूककर बारिश देखने को मिली. धूप की आंख मिचौली लगे रहने के कारण मौसम में उमस भी देखने को मिला. हालांकि, देर शाम हुई जोरदार बारिश ने मौसम का मिजाज खुशनुमा कर दिया.

अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

पटना मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन यानी 7 जुलाई तक दिन के तापमान में कोई भारी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. न्यूनतम तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिन में काले बादल छाए रहेंगे साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इसको लेकर बिहार के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गयै है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बाहर निकलने पर अपने साथ छाता जरूर रखें. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न जाएं.

क्यों हो रही लगातार बारिश?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवैया हवा और मानसूनीक ट्रफ लाइन के बिहार के ऊपर सक्रिय रहने की वजह से लगातार बारिश हो रही है. बिहार के उत्तर और दक्षिण दोनों हिस्से में बारिश हो रही है. अगले कुछ दिनों तक बिहार में लगातार बारिश देखने को मिल सकती है.

ALSO READ: Vande Bharat: बिहार के एक और शहर को मिलेगी वंदे भारत की सौगात, नया टाइम टेबल आया सामने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version