Bihar Rain Alert: तेज हवा, मेघगर्जन के साथ बिहार के 10 जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बिहार के नार्थ-वेस्ट, साउथ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट भाग के कुछ जिलों में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. आइये जानते हैं बिहार के किन जिलों को लेकर अलर्ट जारी हुआ है.

By Paritosh Shahi | March 2, 2025 1:38 PM
feature

Bihar Rain Alert: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre Patna) ने बताया कि 2 और 3 मार्च को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश के आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ी इलाकों में प्रभावी होने वाला है. आइएमडी के मुताबिक अगर इसका प्रभाव ज्यादा होगा तो अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा.

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान , कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर, बांका जिले में 2 और 3 मार्च को बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान मेघगर्जन और 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी. बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान बिहार के विभिन्न शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक कम दर्ज की जा सकती है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है.

फरवरी में कैसा रहा गर्मी का हाल

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक डेटा जारी कर बताया कि बीते पांच वर्षों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान से इस साल के तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पांच सालों के दौरान सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फरवरी में 15 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ था, जबकि फरवरी 2025 में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले पांच सालों में दिन का अधिकतम तापमान 25°C के आस पास रहता था लेकिन इस साल फरवरी का अधिकतम तापमान 30°C से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जो सामान्य से बहुत अधिक है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version