Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा इसकी जानकारी आयी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. तापमान अचानक नीचे गिर गया है. गर्मी से लोगों को राहत मिली है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्यभर में अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और कुछ जगहों पर अति भारी बारिश दर्ज की गयी है. सबसे अधिक कैमूर के रामपुर प्रखंड में 156.2 एमएम बारिश हुई.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट…
बिहार में अगले दो-चार दिनों तक मानसून मजबूत रहेगा, ऐसी संभावना है. जिसकी वजह से पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के एक-दो जगहों पर बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है.
ALSO READ: Bihar Floods: बिहार में डराने लगा गंगा और गंडक नदी का जलस्तर, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
पटना का मौसम
बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अधिकतर नदियां उफनाई हुई है. पटना में गुरुवार की शाम को तेज बारिश हुई. मौसम बदला तो लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान घटकर 33.6 डिग्री तक पहुंचा. वहीं अगले दो दिनों तक पटना में गरज के सथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है.
19 जुलाई के बाद साफ हो सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पटना में 19 जुलाई के बाद मौसम साफ रहने के आसार हैं. फिलहाल मानसून का असर पटना में भी दिख रहा है. वज्रपात से तीन दिनों दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है. मौसम विभाग ने मौसम बिगड़ने पर लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.