Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम इन दिनों सुहाना है. पिछले दो दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. सुस्त पड़ा मानसून फिर एकबार सक्रिय हुआ है. मंगलवार को पटना समेत कई जिलों में बारिश रूक-रूक कर हुई. आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया. वहीं बुधवार को भी कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
इन जिलों में अति भारी बारिश के आसार
दक्षिण बिहार में निम्न दाब का केंद्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से विशेष रूप से दक्षिण और पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश हुई है. बुधवार को निम्न दबाव का यह क्षेत्र बिहार के और हिस्सों को प्रभावित करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो जायेगा. इसके प्रभाव से बुधवार को कैमूर व रोहतास जिलों में अति भारी और बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई व बांका में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
ALSO READ: नहाने गए थे बच्चे, लौटे नहीं घर, बरुराज में दो मासूमों की दर्दनाक मौत
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी…
इधर, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और दरभंगा जिले के कुछ भाग में मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की संभावना देखते हुए बुधवार की सुबह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) July 15, 2025
पटना का मौसम
पटना और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. सुबह से ही बादल छाये रहे. दोपहर करीब एक बजे आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई. फिर शाम लगभग पांच बजे भी बूंदाबांदी दर्ज की गयी. बारिश के कारण शहर के अधिकतम तापमान में कमी आयी. अधिकतम पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, 24 घंटे में पांच एमएम बारिश दर्ज की गयी.
पटना में अगले दो दिनों का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी दो दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. बुधवार व गुरुवार को भी पटना जिले के कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में लोगों को जलजमाव की परेशानी का समाना करना पड़ा. इससे लोगों को परेशानी हुई.
ठनका गिरने के आसार
आइएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम बिहार में बुधवार को तेज हवा के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है. इधर, मंगलवार को 15 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हुई.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान