किन जिलों में रहेगा अलर्ट?
मौसम विभाग ने कैमूर (भभुआ), सासाराम, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, पटना, सीवान, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, जमुई, भागलपुर और पूर्णिया में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
विशेष रूप से, शुक्रवार को कोसी और सीमांचल के जिलों- सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और भागलपुर में भी ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं, मुंगेर, बांका, लखीसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और अरवल में भी तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है.
किसानों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने रबी फसलों को लेकर किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. गेहूं और अन्य फसलें कटाई के लिए तैयार हैं, लेकिन इस अवधि में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब हो सकती हैं. किसानों से अपील की गई है कि वे कटनी से बचें और पहले से कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें.
Also Read: बिहार विधानसभा में मोबाइल यूज करने पर भड़के सीएम नीतीश, स्पीकर से की कार्रवाई की मांग
आगे कैसा रहेगा मौसम?
शुक्रवार दोपहर से ही मौसम में बड़ा बदलाव दिख सकता है. 22 मार्च को उत्तर बिहार और पूर्वी चंपारण में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, बिहार के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे.