Bihar Rain Alert: बिहार के इन 23 जिलों में होगी भयंकर बारिश! अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक 23 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जहां मेघगर्जन, ठनका और आंधी-बारिश की आशंका है.

By Abhinandan Pandey | March 21, 2025 6:43 AM
feature

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने करवट ले ली है. गुरुवार दोपहर पटना, गया, जहानाबाद समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि कई अन्य इलाकों में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार से रविवार तक राज्य के 23 जिलों में मेघगर्जन, ठनका और बारिश की संभावना है.

किन जिलों में रहेगा अलर्ट?

मौसम विभाग ने कैमूर (भभुआ), सासाराम, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, पटना, सीवान, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, जमुई, भागलपुर और पूर्णिया में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.

विशेष रूप से, शुक्रवार को कोसी और सीमांचल के जिलों- सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और भागलपुर में भी ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं, मुंगेर, बांका, लखीसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और अरवल में भी तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है.

किसानों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने रबी फसलों को लेकर किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. गेहूं और अन्य फसलें कटाई के लिए तैयार हैं, लेकिन इस अवधि में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब हो सकती हैं. किसानों से अपील की गई है कि वे कटनी से बचें और पहले से कटी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें.

Also Read: बिहार विधानसभा में मोबाइल यूज करने पर भड़के सीएम नीतीश, स्पीकर से की कार्रवाई की मांग

आगे कैसा रहेगा मौसम?

शुक्रवार दोपहर से ही मौसम में बड़ा बदलाव दिख सकता है. 22 मार्च को उत्तर बिहार और पूर्वी चंपारण में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, बिहार के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा चलेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version