Bihar Rain: बिहार में 45 डिग्री गर्मी से बारिश-आंधी देगी राहत, पटना समेत इन जिलों में आज से बदलेगा मौसम…
Bihar Rain: बिहार में बारिश को लेकर बड़ी जानकारी आयी है. प्रचंड गर्मी के बीच मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कई जिलों में आंधी पानी और वज्रपात की स्थिति बन सकती है. रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 27, 2025 6:06 AM
Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश और आंधी का दौर फिर एकबार शुरू हो रहा है. पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में आज से आंधी-पानी की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किया है. कई जिलों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल सकता है. कोसी-सीमांचल के जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया. इधर,प्रदेश का तापमान 45 डिग्री के करीब जा पहुंचा है. शनिवार को रोहतास और गया सबसे गर्म जिला रहा जहां का तापमान 44.6 डिग्री दर्ज हुआ.
बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच राहत की खबर
बिहार मे इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन अब जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बिहार मौसम सेवा केंद्र ने मौसम बुलेटिन जारी कर बताया है कि पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय परिस्थितियो में बदलाव के चलते हवा में नमी बढ़गी. इससे 27 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पटना सहित बिहार के नौ जिलों में मौसमी हलचल देखने को मिलेगा.
पटना में मौसम का मिजाज बदलेगा
पटना जिले में इसका प्रभाव पटना, पुनपुन, फतुहा, बख्तियारपुर, बेलेछी सहित कई प्रखंडों में दिखेगा. विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
पटना में बारिश का पूर्वानुमान
सोमवार को भी पटना के शहरी क्षेत्र के लगभग सभी प्रखंडो में भी आंधी-पानी की संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 27-28 अप्रैल की अवधि के दौरान हल्की से तेज वर्षा (10- 50 मिली मीटर) प्रदेश के अधिकांश भागों में हो सकती है. आगे भी दो दिनों तक बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है.
वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक रविवार को पटना , मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफफरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और सीवान मे ठनका गिरने और आंधी- पानी की संभावना है. नालंदा, नवादा, लखीसराय, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, शेखपुरा के लिए ऑरेज तथा जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रेड अलर्ट वाले जिलो के 32 ब्लॉकों में अधिक खतरा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.