बिहार में मानसून का काउंट डाउन शुरू, मौसम विभाग ने बताया प्रदेश के किस जिले में कब बरसेगा मानसून का बदरा

Bihar Monsoon Alert: बिहार राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं. 17 से 20 जून तक भागलपुर समेत राज्य के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा, मेघगर्जन व वज्रपात की प्रबल संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के नवीनतम संख्यात्मक मॉडल विश्लेषण के अनुसार, दो दिनों में बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून का सीमांचल होकर प्रवेश हो सकता है.

By Radheshyam Kushwaha | June 16, 2025 10:12 PM
an image

Bihar Monsoon Alert: पटना बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की दस्तक का काउंट-डाउन शुरू हो गया है. मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की शाम तक बिहार में मानसून के दस्तक देने के आसार बढ़ गये हैं. आइएमडी पटना के अनुसार बिहार में मानसून के प्रवेश के लिए मौसमी दशाएं अनुकूल बन रही हैं. राज्य में नमी युक्त पुरवैया लगातार शक्तिशाली होती जा रही है. मानसून के आगमन के दौरान वातावरण में बढ़ी हुई नमी, निम्न स्तर पर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का सम्मिश्रण, तापमान के उच्च स्तर 30-40 डिग्री रहेगी.

बिहार में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका

आइएमडी पटना 17 जून को राज्य के पश्चिमी,पूर्वी भाग, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार में कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. कुछ एक जगहों पर आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है. इस दौरान राज्य में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-पानी की घटनाएं हुई हैं. इससे राज्य का उच्चतम तापमान तुलनात्मक रूप से आंशिक रूप से गिरा. हालांकि आद्रता युक्त हवा की वजह से कई जगहों पर गर्मी असहनीय महसूस हुई .

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

दक्षिण और उत्तर पूर्वी बिहार में 17 से 20 जून 2025 के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. इस वक्त राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्के से मध्यम गति की हवा चलेगी. 16 जून 2025 को पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, नवादा, गया, रोहतास और कैमूर जिलों के भागों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. वहीं 17 जून 2025 को पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, नवादा, गया, नवादा, नालंदा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, पटना, जमुई, रोहतास और कैमूर (भभुआ) जिलों के भागो में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होगी.

सीवान में हल्की बारिश से मिली राहत

सीवान में सोमवार को दिनभर आकाश में बादल छाये रहे. भोजपुर जिले के कई प्रखंडों में झमाझम बारिश हुई. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों से जिला का तापमान 40- 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था. सोमवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आई गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे है. वहीं भागलपुर में शाम को अचानक बूंदा-बांदी से मौसम सुहाना हो गया. अचानक बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है.

भागलपुर में 46 मिलीमीटर हुई झमाझम बारिश

भागलपुर शहर समेत जिले के कई जगहों पर सोमवार को झमाझम बारिश हुई. भीषण गर्मी व उमस झेल रहे लोगों को राहत मिली. दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम होकर 28.4 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 74 रही. 6.4 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. शहर में करीब 46.1 मिलीमीटर बारिश हुई.

झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से पहुंचायी राहत

कटिहार में सोमवार को मानसून के दस्तक देते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया. जिससे लगातार झुलसाने वाली गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है. अचानक आये तेज हवा और बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम में हुए इस परिवर्तन से पूरे इलाके में सुकून का माहौल है. लोग खुले आसमान के नीचे राहत की सांस ले रहे हैं.

Also Read: Flood in bihar: बिहार के बागमती नदी में आयी बाढ़, पानी की तेज धार में बह गया पुल, आवागमन ठप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version