Bihar Rain Alert: अगले तीन घंटे में पटना समेत 11 जिलों में तेज हवा के साथ भयंकर बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी
Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून सक्रिय बना हुआ है. इस बीच राजधानी पटना समेत 11 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी चेतावनी जारी की गई है.
By Preeti Dayal | July 25, 2025 8:10 AM
Bihar Rain Alert: बिहार में पिछले दिनों पड़ी उमस वाली गर्मी के बाद फिर मानसून एक्टिव हो गया है. कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से राजधानी पटना समेत 11 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. साथ ही मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में लोगों से अलर्ट रहने की भी अपील की गई है.
इन 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, जिन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उनमें पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और दरभंगा शामिल है. मौसम विभाग ने लोगों से इस दौरान घरों से नहीं निकलने और सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि, पिछले तीन-चार दिनों से लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही थी. बादल बनने के बाद भी बारिश नहीं होने के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही थी. लेकिन, इस बीच मानसून फिर सक्रिय हो गया है. तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई गई है.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) July 25, 2025
पटना से गुजर रही ट्रफ लाइन
मौसम विभाग की माने तो, मानसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. ऐसे में शुक्रवार से अगले 48 घंटे तक बिहार के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण बिहार में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका के लिहाज से ऑरेंज और उत्तर बिहार के कई इलाके के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार 25 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व इलाके में अधिकतर जगहों पर झमाझम बारिश के आसार हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.