Bihar Rain: 11-12-13-14-15 और 16 जून से फिर होगी बारिश की बौछार, IMD ने दी चेतावनी

Bihar Rain: बिहार में बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क बना रहा, सबसे अधिक तापमान 42.4°C दर्ज किया गया है. अगले कुछ दिनों में उत्तर बिहार में बारिश और आंधी की संभावना है. वहीं दक्षिण बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 10, 2025 2:41 PM
an image

Bihar Rain: मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. 10 जून 2025 को जारी ताजा अपडेट के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा और कहीं भी बारिश नहीं हुई है. सबसे अधिक तापमान रोहतास के डिहरी में 42.4°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानीपुर में 25.5°C दर्ज किया गया. फिलहाल, राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 36.5°C से 42.4°C और न्यूनतम तापमान 25.5°C से 32.6°C के बीच बना हुआ है.

गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें

अगले कुछ दिनों में उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है, विशेषकर 11 से 16 जून के बीच. वहीं, दक्षिण बिहार में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि 12 जून के बाद कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. साथ ही, कई जिलों में 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. 

आम लोगों को सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि तेज बारिश, आंधी या बिजली चमकने की स्थिति में खुले स्थानों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. किसानों को भी कहा गया है कि मौसम सामान्य होने तक फसलों की सुरक्षा के उपाय करें. आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

ALSO READ: Bihar Politics: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर रोहिणी आचार्य ने कसा तंज, बोली- “देश की बदहाली…”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version