Bihar Rain News: मानसून 2025 में इसबार तय समय से एक सप्ताह पहले ही भारत पहुंच चुका है. केरल तट पर इसने दस्तक दे दी है. 16 साल के बाद ऐसा हुआ है जब मानसून समय से पहले ही आ जाए. अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और प्रदेशों में मानसून की बारिश शुरू होगी. बिहार का मौसम भी इन दिनों करवट लिए हुए हैं. गर्मी का प्रकोप घटा है और आंधी-पानी व वज्रपात का दौर शुरू हुआ है. अगले पांच दिनों के दौरान भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
कैसा रहेगा मौसम
बिहार में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. साथ ही, रविवार और सोमवार को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ सहित अधिकांश जिलों के कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है. कटिहार और बांका में अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है.
अगले दो दिनों का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मौसम अगले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन कभी-कभी उमस का सामना करना पड़ेगा.
बिहार में तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान रोहतास में 39.2 डिग्री रहा. पटना का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री, गया का 35.6, भागलपुर का 34, पूर्णिया का 33.2, वाल्मीकिनगर का 34, मुजफ्फरपुर का 31.2, छपरा का 35.7, दरभंगा का 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा.