Bihar Rain: मानसून आया! बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट जारी…

Bihar Rain: मानसून अपने देश में प्रवेश कर चुका है. इधर बिहार में आंधी-बारिश और वज्रपात का दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2025 6:29 AM
an image

Bihar Rain News: मानसून 2025 में इसबार तय समय से एक सप्ताह पहले ही भारत पहुंच चुका है. केरल तट पर इसने दस्तक दे दी है. 16 साल के बाद ऐसा हुआ है जब मानसून समय से पहले ही आ जाए. अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और प्रदेशों में मानसून की बारिश शुरू होगी. बिहार का मौसम भी इन दिनों करवट लिए हुए हैं. गर्मी का प्रकोप घटा है और आंधी-पानी व वज्रपात का दौर शुरू हुआ है. अगले पांच दिनों के दौरान भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है.

कैसा रहेगा मौसम

बिहार में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. साथ ही, रविवार और सोमवार को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ सहित अधिकांश जिलों के कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है. कटिहार और बांका में अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है.

अगले दो दिनों का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मौसम अगले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन कभी-कभी उमस का सामना करना पड़ेगा.

बिहार में तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान रोहतास में 39.2 डिग्री रहा. पटना का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री, गया का 35.6, भागलपुर का 34, पूर्णिया का 33.2, वाल्मीकिनगर का 34, मुजफ्फरपुर का 31.2, छपरा का 35.7, दरभंगा का 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version