Bihar Rain: पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक बारिश पटना जिले में दर्ज की गयी है. इस अवधि के दौरान पटना एयरपोर्ट वेधशाला पर 175.4 एमएम बारिश हुई है. यह अब तक की छठी सबसे अधिक बारिश है. वहीं जुलाई माह में दूसरी सबसे अधिक बारिश है. जुलाई में इससे अधिक बारिश वर्ष 1987 में हुई थी.
वहीं आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को पूरे बिहार में बेहद अच्छी बारिश की संभावना है. सारण, बक्सर, सीवान, भोजपुर, रोहतास, कैमूर आदि जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. अभी तक राज्य में 292 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से करीब 40 फीसदी कम है.
शहर में हुई लतातार तीसरे दिन तेज बारिश
पटना और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को भी बारिश की संभावना हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले के कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इस दौरान शहर के अधिकतम तापमान में कमी बरकरार रहेंगी. बुधवार के बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी.
वहीं मंगलवार को सुबह से जोरदार बारिश हुई है, जबकि दोपहर में हल्की बारिश के साथ मौसम में बदलाव जारी रहा. हालांकि दोपहर बाद बारिश में कमी आयी. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 3.3 एमएम ही बारिश हुई. शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम 30.3 डिग्री रहा.
पटना में अब तक की सबसे अधिक बारिश के आंकड़े
20 सितंबर 1967 273.5
27 सितंबर 1960 251.6
28 जुलाई 1987 250..8
30 जून 1997 205.04
27 सितंबर 1975 181.1
29 जुलाई 2025 175.4
दीघा व गांधी घाट में गंगा का पानी बढ़ा
दो दिनों से हो रही बारिश से गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को दीघा घाट में 15 सेंमीमीटर व गांधी घाट में 13 सेंमीमीटर जल स्तर में वृद्धि हुई. मंगलवार को दीघाघाट में गंगा का जल स्तर 49.06 मीटर व गांधी घाट में 47.86 मीटर रहा.
Also Read: School Closed: बारिश बनी मुसीबत! इन 11 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्या आपका जिला भी शामिल है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान