Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. उमस भरी प्रचंड गर्मी के बीच बारिश ने कई जिलों में दस्तक दी है. सोमवार को कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. तेज रफ्तार में चली हवा ने तबाही भी मचायी और प्रदेश में आठ लोगों की मौत आंधी-पानी में हो गयी. मंगलवार को भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है. मानसून की जानकारी भी आयी है.
राहत भरा रहेगा जून का महीना
IMD पटना ने कोसी-सीमांचल के जिलों समेत कई इलाकों में मंगलवार को भी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मानसून को लेकर जानकारी मिल रही है कि इसबार बिहार में मानसून समय से ही प्रवेश करेगा. बिहार में किशनगंज से सटे बॉर्डर इलाके तक मानसून प्रवेश कर चुका है. वहीं बिहार में जून के महीने में तापमान सामान्य से कम रहेगा. राज्य के अधिकतर भागों में सामान्य से अधिक इसबार बारिश होने की संभावना है.
ALSO READ: बिहार में आंधी-पानी के दौरान 8 लोगों की मौत, कहीं छत-दीवार तो कहीं पेड़ और यज्ञ मंडप गिरने से मची तबाही
लू की संभावना नहीं, बारिश की है संभावना
मौसम विभाग की मानें तो जून महीने में केवल उत्तर-पूर्व बिहार को छोड़कर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहेगा. लू चलने के आसार बिल्कुल नहीं हैं. एक ट्रफ लाइन पूर्वी यूपी से शुरू होकर बिहार से गुजर रही है जिसके प्रभाव से कुछ जगहों में बारिश की संभावना अधिक है.
बिहार में आंधी-पानी के दौरान हादसे, 8 लोगों की मौत
इधर, सोमवार को मौसम का मिजाज बदला और आंधी-पानी शुरू हुई तो कई जगहों पर हादसे भी हुए. सिवान में कई जगहों पर पेड़ और दीवार गिरे. जिसकी चपेट में आने से तीन महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गयी. लखीसराय जिले में एक पुराना यज्ञ मंडप भरभराकर गिर पड़ा. जिसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गयी. लोगों को सतर्क रहने कहा गया है.