Bihar Rain Alert: अगले दो घंटे के दौरान बिहार के इन 3 जिलों में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सारण, वैशाली और पटना जिलों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, राज्य के कई जिलों कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर और सुपौल जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Prashant Tiwari | June 24, 2025 2:56 PM
an image

Bihar Rain Alert:  पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के तीन जिलों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है. इन जिलों में सारण, वैशाली और पटना का नाम शामिल है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बारिश के दौरान इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बारिश होगी. इस दौरान एक दो जगह पर ठनका भी गिरेगा. 

बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

इन जिलों में IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मंगलवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सुपौल में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा गोपालगंज, शिवहर, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान

पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, पटना, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, गया और नवादा में भी मौसम विभाग ने वज्रपात के साथ बारिश का अनुमान लगाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोसी और बागमती उफान पर

नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार की नदियों पर साफ दिखने लगा है. कोसी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सीवान के गोपालपुर में नहर का बांध टूट गया, जिससे स्थानीय इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा मार्ग पर 2 फीट तक पानी भर गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: आधार कार्ड में सुधार कराने के बहाने प्रेमी संग नवविवाहिता फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version