बिहार के रणजी प्लेयर बाबुल कुमार ने लिया पेशेवर क्रिकेट से संन्यास

बिहार के स्टार क्रिकेटर बाबुल कुमार ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बाबुल ने इसकी घोषणा अपने फेसबुक अकाउंट पर की है़

By DHARMNATH PRASAD | April 1, 2025 1:34 AM
feature

पटना. बिहार के स्टार क्रिकेटर बाबुल कुमार ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बाबुल ने इसकी घोषणा अपने फेसबुक अकाउंट पर की है़ इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी डाला है़ कूल रहने वाले बाबुल का बल्ला मैदान पर बोलता है़ बिहार में क्रिकेट संघ की मान्यता नहीं होने के कारण अपने क्रिकेट कैरियर को जारी रखने के लिए झारखंड का रुख किया पर घर में जब क्रिकेट का माहौल लौटा तो अपनी भूमि पर लौट आये़ स्कूल से लेकर रणजी ट्रॉफी सहित बीसीसीआइ के अन्य मैचों में कई बड़ी पारियां खेली हैं. बाबुल ने फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू झारखंड की ओर से खेलते हुए सर्विसेज के खिलाफ 29 दिसंबर, 2012 को किया. उनका अंतिम मैच यूपी के खिलाफ रहा जो पटना में 23 से 26 जनवरी, 2025 के बीच खेला गया़ लिस्ट ए (विजय हजारे ट्रॉफी) में बाबुल ने नगालैंड के खिलाफ डेब्यू किया था़ उन्होंने नाबाद 121 रन बनाए थे़ 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए टी-20 की शुरुआत की. लिस्ट ए में उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला चंडीगढ़ के खिलाफ अहमदाबाद में वर्ष 2023 में खेला जबकि टी-20 में अंतिम मुकाबला मुंबई में सर्विसेज के खिलाफ खेला. 39 फर्स्ट क्लास मैचों की 65 पारियों में बाबुल ने 2223 रन बनाये. नाबाद 229 रन की पारी उनका सर्वोच्च स्कोर है. पांच शतक और नौ अर्धशतक जमाये हैं. लिस्ट ए के 31 मैचों में उन्होंने 1186 रन बनाये. नाबाद 121 रन उनका उच्च स्कोर है. तीन शतक और आठ अर्धशतक उनके खाते में हैं. 33 टी-20 मैचों में उन्होंने 589 रन बनाये. 82 रन उनका उच्च स्कोर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version