प्रभात खास : प्रधानमंत्री जन धन योजना में 6.15 करोड़ खातों के साथ बिहार दूसरे स्थान पर

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाइ) के तहत बिहार ने वित्तीय समावेशन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है. 4 दिसंबर 2024 तक बिहार में कुल 6.15 करोड़ खाते (6,15,84,168) बैंक खाते खोले गये हैं

By DURGESH KUMAR | May 25, 2025 1:07 AM
an image

सुबोध कुमार नंदन, पटना

बिहार देशभर में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाताधारकों की संख्या के लिहाज से दूसरे स्थान पर है. बिहार में कुल 6.15 करोड़ जन धन खाते खोले गये हैं. पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है, जहां 9.65 करोड़ से अधिक खाते खोले गये हैं. तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है, जहां 5.27 करोड़ खाते हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि राज्य की बड़ी आबादी अब औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जुड़ रही है. इससे न केवल बचत की आदत बढ़ रही है, बल्कि सरकार की सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचना भी सुनिश्चित हो रहा है.

जन धन योजना के तहत शीर्ष पांच राज्य

-उत्तर प्रदेश – 9.65 करोड़ खाते

– बिहार – 6.15 करोड़ खाते

– पश्चिम बंगाल -5.27 करोड़ खाते

– लक्षद्वीप – 4.44 करोड़ खाते

– पंजाब -3.62 करोड़ खाते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version