Ration Card Update: बिहार के लोगों के लिए बड़ा अपडेट, वोटर लिस्ट के बाद अब राशन कार्ड की होगी जांच, जल्द करा लें ये काम

Ration Card Update: बिहार में इन दिनों राशन कार्ड को लेकर नई परेशानी खड़ी हो गई है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो लोग 6 महीने से राशन नहीं उठा रहे हैं, उनका कार्ड बंद किया जा सकता है. ऐसे में हर कार्डधारी के लिए e-KYC कराना अब अनिवार्य हो गया है.

By Paritosh Shahi | July 24, 2025 5:39 PM
an image

Ration Card Update: बिहार की जनता इन दिनों दो बड़ी परेशानियों से जूझ रही है. एक ओर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या सुधार कराने की दौड़, दूसरी ओर राशन कार्ड को लेकर नई मुसीबत. सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने पिछले 6 महीने से राशन नहीं उठाया है तो उसका राशन कार्ड बंद हो सकता है. इसका मतलब है e-KYC नहीं कराने वाले को न तो मुफ्त अनाज मिलेगा और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

क्या है नया नियम?

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि जिन लोगों के राशन कार्ड लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुए हैं या जो फर्जी या डुप्लिकेट हो सकते हैं उनकी जांच की जाए. इसके तहत हर राशन कार्डधारी को अब e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसमें आधार से मिलान और बायोमेट्रिक पहचान शामिल है.

कितने कार्ड खतरे में?

देशभर में करीब 23 करोड़ राशन कार्ड हैं. अकेले बिहार में 8.71 करोड़ कार्ड एक्टिव हैं. इनमें से सरकार का मानना है कि लगभग 7% से 18% कार्ड फर्जी या दोहराव वाले हो सकते हैं. यानी राज्य में 25 लाख से ज्यादा कार्ड रद्द किए जा सकते हैं. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाया है तो जल्दी से यह प्रक्रिया पूरी कर लें.

e-KYC कैसे कराएं?

आप दो तरीकों से e-KYC कर सकते हैं:

ऑनलाइन e-KYC करने के लिए अपने राज्य के राशन पोर्टल पर जाएं. आधार नंबर डालें और OTP के जरिए पहचान वेरीफाई करें.

ऑफलाइन e-KYC करने के लिए नजदीकी राशन डीलर या जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड लेकर जाएं. यहां बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा और e-KYC पूरा हो जाएगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्यों जरूरी है ये काम समय पर करना?

सरकार ने e-KYC पूरी करने की एक आखिरी तारीख तय की है. उसके बाद जिनके कार्ड पर KYC नहीं हुआ होगा, उनके कार्ड निलंबित हो सकते हैं. इससे मुफ्त राशन और दूसरी सरकारी सुविधाएं मिलनी बंद हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार ली, बायकॉट तो बहाना है’, मंत्री बोले- खुद को तसल्ली दे रहे हैं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version