पटना. बिहार को एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड 2025 आंतरिक मत्स्यपालन (अंतर्देशीय मात्स्यिकी) के क्षेत्र में परिवर्तनकारी नेतृत्व, तेजी से विकास, तथा सतत जल कृषि के माध्यम से ग्रामीण आजीविका सशक्तीकरण के लिए प्रदान किया गया है. यह सम्मान देश के कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले राज्यों को दिया जाता है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को बिहार की ओर से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की अपर मुख्य सचिव डाॅ एन विजयलक्ष्मी ने प्राप्त किया. यह पुरस्कार नयी दिल्ली में आयोजित एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव 2025 में प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं पुरस्कार समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पी सथशिवम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें