बिहार में डूबने से 10 और बच्चों की मौत, लबालब भरे नदी-पोखर में रोज समाने लगी मासूमों की जिंदगी

Bihar News: बिहार में डूबने से 10 और लोगों की मौत हो गयी. एक दिन पहले भी 6 से अधिक बच्चों की जान गयी थी. हादसे थम नहीं रहे हैं. सारण, कैमूर समेत अन्य कई जिलों में मंगलवार को हादसे हुए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 16, 2025 7:10 AM
an image

बिहार में एकतरफ जहां लगातार हुई बारिश से नदियां उफना रही हैं और तालाब व गड्ढे आदि लबालब भर गए हैं तो प्रदेश में डूबने से मौत की घटनाएं भी अब बढ़ने लगी है. प्रदेश में 10 से अधिक लोगों की मौत मंगलवार को डूबने के अलग-अलग हादसों में हुए. कैमूर में तीन बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुई. जबकि सारण में नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हुई. मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पटना में भी लोग हादसे का शिकार बने.

कैमूर में तीन बच्चियों की मौत

कैमूर के मोहिना थाने के सकरौली गांव में पूरब तालाब में स्नान करने गयी तीन बच्चियां डूब गयीं. तीनों की मौत हो गयी. बकरी चराने तीनों बच्ची निकली थी और तालाब में नहाने चली गयी. सभी मृतकों की उम्र 10 और 11 वर्ष के आसपास है. तीनों सकरौली गांव की ही रहने वाली थी. उनके साथ स्नान कर रही दो बच्चियों ने बाहर निकलकर हल्ला किया तो ग्रामीण जुटे और शव को बाहर निकाला.

ALSO READ: Bihar Rain: बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, पटना में जानिए कब तक एक्टिव रहेगा मानसून…

सारण में डूबने से 4 लोगों की मौत

सारण जिले में डूबने से 4 लोगों की मौत हुई है. रिविलगंज और दरियापुर में ये हादसे हुए. रिविलगंज थाना क्षेत्र में सरयू नदी में नहाने गया एक युवक और एक किशोर गहरे पानी में जाकर डूब गया. दोनों की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 14 और 18 वर्ष के बीच बतायी जा रही. वहीं दरियापुर के भरहापुर गांव के पास गंडक नदी में हादसा हुआ जब दो किशोर नदी पार करने के दौरान डूब गया. बच्चे नाव पर चढ़कर नदी पार कर रहे थे. संतुलन बिगड़ा और दोनों नदी की तेज धार में बह गए.

मुजफ्फरपुर में डूबने से दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के महमदा टोला गांव में पोखर में नहाने के दौरान दो बच्चे गहरे पानी में डूब गए. दोनों मृतक महमदा मकोड़ी टोला के निवासी थे. 6 वर्षीय अंश और 7 साल की अंजलि की मौत इस हादसे में हुई है.दोनों बच्चे जब घर नहीं लौटे तो उनकी खोज शुरू हुई. पोखर से शव बरामद हुआ.

पूर्णिया में कदई धार में डूबा किशोर, मौत

पूर्णिया के रूपौली में भी हादसा हुआ. बघवा गांव में मंगलवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. प्रभाष यादव का बेटा हिमांशु राज खेत से पशुओ के लिए चारा लेकर आ रहा था . इसी क्रम में कदई धार में बाढ के पानी में डूब गया. हिमांशु अपने घर का इकलौता चिराग था. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version