Bihar RJD: मंगनी लाल के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तेजस्वी ने दी बधाई, अपने हाथों से खिलाई मिठाई

Bihar RJD: बिहार में चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है. इस बीच राजद में बड़ा बदलाव हुआ. दरअसल, मंगनी लाल मंडल निर्विरोध पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी और अपने हाथों से मिठाई खिलाया.

By Preeti Dayal | June 16, 2025 10:44 AM
an image

Bihar RJD: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ा बदलाव हुआ. मंगनी लाल मंडल निर्विरोध राजद का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए. जिसके बाद जमकर उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मंगनी लाल को ढेर सारी बधाईयां दी. इसके साथ ही तेजस्वी ने मंगनी लाल मंडल को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कई सारी तस्वीरों को शेयर किया. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, वह मंगनी लाल मंडल को बधाई दे रहे हैं और इसके साथ ही मिठाई भी खिला रहे. इस दौरान पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

मंगनी लाल के साथ तस्वीरें की साझा

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने लिखा कि, “निर्विरोध राजद का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर आदरणीय मंगनी लाल मंडल जी को मिठाई खिलाकर बधाई दी. बिहार में किसी भी पार्टी द्वारा प्रथम बार “अतिपिछड़ा वर्ग” से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. राजद से अनुसूचित जाति वर्ग, मुस्लिम वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अगड़ा वर्ग से पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. अब अतिपिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले वरिष्ठ एवं अनुभवी समाजवादी नेता आदरणीय मंगनीलाल मंडल जी को अध्यक्ष बनाया गया है. सर्वप्रथम किसी अतिपिछड़ा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का गौरव राजद को ही हासिल हुआ है.”

जगदानंद सिंह को लेकर कही ये बात…

आगे यह भी लिखा कि, “सनद रहे, देश में राजद ही सर्वप्रथम एवं अकेली ऐसी पार्टी है जिसने अपने संगठन में दलितों और अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया हुआ है. हम जुबानी खर्च नहीं करते बल्कि वास्तव में सामाजिक न्याय की अवधारणा को धरातल पर उतारते है. हमें आशा ही नहीं पूर्व विश्वास है कि, मंगनीलाल मंडल जी के नेतृत्व में प्रदेश राजद नई उचाईयों को छुएगा.” आगे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर लिखा कि, “निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय जगदानंद सिंह जी का कार्यकाल सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन के लिए सदैव याद किया जाएगा. उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में भी जिस कर्मठता, समर्पण, त्याग, अनुशासन एवं लग्न के साथ इस महत्ती ज़िम्मेवारी का निर्वहन किया वह वर्णन से परे है.”

Also Read: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी की रैली के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच, इन चीजों को ले जाने पर नहीं मिलेगी एंट्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version