Bihar Road Accident: सड़क किनारे खड़े लोगों को कार ने रौंदा, आगे जाकर गड्ढ़े में पलटी

Bihar Road Accident: बिहटा में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे जाकर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

By Rani | June 9, 2025 4:35 PM
an image

Bihar Road Accident:बिहटा में आईआईटी अमहरा थाना क्षेत्र के बिहटा-लई मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. आटा चक्की के पास सड़क किनारे खड़े कई लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.

तेजन यादव की मौके पर ही गई जान, कार सवार गंभीर

इस घटना में मृतक की पहचान राजपुर गांव निवासी तेजन यादव (50) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तेजन यादव गेहूं की पिसाई के लिए दिलावरपुर के पास एक आटा चक्की मिल आए थे और कुछ अन्य लोगों के साथ सड़क किनारे खड़े थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मारती चली गई और आगे जाकर गड्ढे में पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेजन की मौके पर ही मौत हो गई.

कार में फंस गया था चालक

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार के अंदर फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए बिहटा के अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. आरोपी कार सवार युवक की पहचान बिहटा निवासी के रूप में हुई है.

नाराज लोगों ने सड़क पर किया प्रदर्शन

जानकारीर मिली है कि दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस कारण कुछ घंटों तक बिहटा-लई मार्ग पूरी तरह बाधित रहा. ग्रामीणों ने दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की खबर मिलते ही आईआईटी अमहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक तेजन यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी ने भाजपा पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version