बिहार में 14 लोगों की मौत, कोहरे के कारण गाड़ियों की हुई जबरदस्त टक्कर, 22 लोग जख्मी

Bihar Road Accident: बिहार में सड़क हादसे की वजह से 14 लोगों की मौत हो गयी. कहीं ट्रक घर में जा घुसा तो कहीं गाड़ियों की टक्कर हुई. जानिए इन घटनाओं को...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 23, 2025 9:12 AM
an image

Bihar Road Accident: बिहार में कोहरे की मार जारी है. खासतौर पर उत्तरी बिहार, दक्षिण-मध्य और पूर्वी बिहार के हिस्सों में लगभग पूरे दिन घना कोहरा दिख रहा है. कोहरे के कारण एकतरफ जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है तो वहीं सड़क हादसे भी तेजी से बढ़े हैं. मंगलवार की रात और बुधवार को बिहार में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई जबकि 22 लोग जख्मी हुए हैं. परिवहन विभाग ने लोगों को संभलकर गाड़ी चलाने की सलाह दी है.

बिहार में 14 लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवाए

कटिहार में तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है. गोपालगंज में 2, वैशाली में 2, बक्सर, भागलपुर,मुंगेर, लखीसराय, जमुई, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में एक-एक लोगों की मौत हुई. मुजफ्फरपुर के कांटी में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. कटिहार में एक बाइक बिजली के खंभे से जा टकरायी और दो लोगों की मौत इस हादसे में हो गयी.

ALSO READ: अनंत सिंह पर हमले का Live Video देखिए, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांपा मोकामा का नौरंगा गांव

वाहनों की टक्कर में मौत

लगभग पूरा बिहार तीन दिनों से कोहरे की चपेट में है. मंगलवार की रात से लेकर बुधवार तक कई सड़क हादसे हुए. कहीं ट्रक घर में घुस गया तो कहीं गाड़ियां टकरायीं. राज्यभर में 14 लोगों की मौत हुई. मुजफ्फरपुर के अलावे जमुई में भी ट्रक एक घर में जा घुसा. एक महिला की इस हादसे में मौत हो गयी. भागलपुर के सन्हौला में एक ट्रैक्टर ने यात्री से भरे ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी. बांका में एक खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. मुंगेर में बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी जिसमें एक की मौत हो गयी.

इन जिलों में भी हुई घटना…

लखीसराय में टैंकर लॉरी ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. बेटे की मौत हो गयी जबकि पिता जख्मी हैं. पूर्वी चंपारण में दो टेंपो की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हुई है. सीतामढ़ी में घने कोहरे के कारण बाइक की टक्कर में महिला की मौत हो गयी. पूर्णिया से कुंभ स्नान के लिए जा रही कार ट्रक से टकरा गयी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. गोपालगंज और वैशाली में भी वाहन टकराए हैं और मौत की घटना हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version