बिहार में सड़क हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत, रफ्तार के कहर ने छीन ली नये साल में जिंदगी
Bihar Road Accident: बिहार में सड़क हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. नये साल में रफ्तार के कहर ने लोगों की जिंदगी छीन ली. जानिए कहां-कहां हुआ सड़क हादसा...
By ThakurShaktilochan Sandilya | January 2, 2025 9:30 AM
बिहार में नए साल की खुशियां कई घरों में मातम में बदल गयी. 1 जनवरी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए. इनमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. 1 जनवरी यानी बुधवार को रफ्तार के कहर ने कई घरों की खुशियों को निगल लिया. रोहतास में चार लोगों की जिंदगी खत्म हो गयी. मधुबनी और सिवान के सड़क हादसों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. नालंदा, बक्सर और फतुहा में दो-दो लोगों की जान गयी. जबकि कटिहार, मुजफ्फरपुर, नवादा, सहरसा और वैशाली आदि जिलों में भी सड़क हादसों में मौत के मामले सामने आए हैं.
रोहतास में नहर में गिरी बाइक, बक्सर-मुजफ्फरपुर और मधुबनी में भी रफ्तार का कहर
रोहतास में मंगलवार की देर रात को नहर में एक बाइक गिर गयी जिससे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. एक ही परिवार से तीनों लोग थे. एक युवक और उनके दो चचेरे चाचा की मौत इस हादसे में हो गयी. वहीं बक्सर में नये साल का जश्न मनाकर लौट रहे दो दोस्तों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. मधुबनी में दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की जान चली गयी. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. मुजफ्फरपुर में एक छात्र को जेसीबी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
पटना-फतुहा एनएच 30 पर मंगलवार की देर रात को एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त पार्टी मनाने गए थे. अपने दोस्त का बर्थ डे मनाकर सभी लौट रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी और सड़क पर जा गिरी. हादसे में दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि एक अन्य जख्मी को अस्पताल भेजा गया. मृतकों में वो युवक भी शामिल है जिसका जन्मदिन था. परिजनों में कोहराम मचा है.
सहरसा और कटिहार में मौत का तांडव
सहरसा और कटिहार में भी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. मधेपुरा-अतलखा मुख्य मार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि कटिहार में मनिहारी-कटिहार फोरलेन पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं मधुबनी ने बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचल दिया. हादो में एक बच्चे की मौत हो गयी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.