बिहार में कोहरे के कारण रात में घरों में घुस रहे ट्रक, जमुई में महिला की मौत, मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन लोग बचे

बिहार में कोहरे के कारण रात में घरों में घुस रहे ट्रक, जमुई में महिला की मौत, मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन लोग बचे

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 23, 2025 9:39 AM
an image

बिहार में कोहरे की मार बीते तीन दिनों से जारी है. सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. सड़क पर लोगों को बिल्कुल सामने की स्थिति भी ठीक से नजर नहीं आ रही है. जिससे हादसे भी हो रहे हैं. मंगलवार की रात और बुधवार को अलग-अलग जगहों सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब दर्जन भर लोग जख्मी हैं. कहीं वाहनों के बीच टक्कर हो रही है तो कहीं बेकाबू होकर भारी वाहन घरों में घुस रहे हैं. जमुई और मुजफ्फरपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. एक महिला की इस हादसे में मौत हुई है.

मुजफ्फरपुर में मकान में ट्रक ने मारी टक्कर

मुजफ्फरपुर के कांटी में फोरलेन एनएच-27 किनारे विशुनपुर सुमेर नेता चौक के पास मंगलवार की देर रात करीब दो बजे एक ट्रक बेकाबू होकर एक मकान से जा टकराया. मो. रहिम के मकान की दीवार और छज्जा ध्वस्त हो गया. करीब आधा दर्जन लोग घर के अंदर सोए हुए थे. जब हादसे की आवाज सुनी तो सभी बाहर भागकर आए. हालांकि इस हादसे में सभी बाल-बाल बच गये. रात में ही अफरातफरी मच गयी. वहीं हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग गए.

ALSO READ: बिहार में 14 लोगों की मौत, कोहरे के कारण गाड़ियों की हुई जबरदस्त टक्कर, 22 लोग जख्मी

जमुई में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बहू की मौत, सास रेफर

जमुई जिले में भी ट्रक एक घर में घुस गया. झाझा सोनो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए स्थित भीठरा गांव के पास एक घर में बुधवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया. इस हादसे में सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने बहू को मृत घोषित कर दिया और सास को रेफर कर दिया गया. मृतका की पहचान गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जबकि उसकी सास कलावती देवी घायल हैं .

चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया

ग्रामीणों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक अचानक घर में घुस गया और लोगों पर चढ़ गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. महिला की मौत के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया. चिकित्सक डॉ सादाब अहमद ने बताया कि एक महिला की मौत हो गयी. जबकि दूसरी महिला कलावती देवी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version