Bihar Road Accident: कटिहार में एक बाइक पर सवार होकर जा रहे चार युवक सड़क हादसे का शिकार बन गए. इनमें दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. तेज रफ्तार से जा रही बाइक बिजली के खंभे से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के खंभे के कई टुकड़े हो गए जबकि बाइक सवार युवक दूर जाकर खेत में गिरे.
कटिहार में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच 98 आबादपुर-बारसोई मुख्य सड़क पर चिकनीटोला के निकट यह हादसा हुआ है. मंगलवार की देर रात को एक तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित बिजली के खम्भे से जा टकराई. घटना के दौरान उक्त बाइक पर कुल चार युवक सवार थे. जिसमें से दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि दो युवकों की स्थिति अधिक गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है.
ALSO READ: बिहार में घने कोहरे से सड़क पर मौत का तांडव, सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान
बिजली का खंभा तीन हिस्से में बंटा, चारो युवक खेत में जाकर गिरे
बता दें कि इस सड़क दुर्घटना में बाइक की रफ़्तार इतनी तेज थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल तीन टुकड़े में बंट गया. दुर्घटना के दौरान बाइक पर सवार चारो युवक बाइक से उछलकर दूर खेत में जा गिरे. चारो बुरी तरह से लहूलुहान हो गये. सभी युवकों के सिर से तथा शरीर के अन्य अंगों से खून काफी अधिक निकला. दो युवक दर्द से छटपटा रहे थे. घटना की खबर मिलते ही युवकों के परिवार वाले घटना स्थल पर आए. घायल युवकों को घटना स्थल से उठाकर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए कटिहार स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल कटिहार में भी चिकित्सकों ने घायल युवकों की स्थिति नाजुक देख उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया.
दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
गौरतलब हो कि घटना में जान गवाने वाले मृत युवकों में से एक की पहचान नूर इस्लाम (16 वर्ष) पिता हसीबूर उर्फ़ बोका के रूप में हुई है. मृत युवक नूर इस्लाम बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत स्थित काजिटोला ग्राम निवासी बताया जा रहा है. वहीं इस सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले दूसरे युवक की पहचान मिस्टर (21 वर्ष) के रूप में हुई है. वह बारसोई प्रखंड अंतर्गत शिवानंदपुर पंचायत स्थित जाताहार ग्राम निवासी साहेनूर का पुत्र बताया जा रहा है. घटना में इलाजरत दो युवकों में काजिटोला ग्राम निवासी मैमत का पुत्र अब्दुल (15 वर्ष) और बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित नयाटोला बेलवा ग्राम निवासी मजीत का पुत्र शहनावाज (17 वर्ष) के रूप में हुई है. चारो युवक आपस में मित्र बताये जा रहे हैं.
कव्वाली प्रोग्राम से लौट रहे थे चारो दोस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त चारो युवक बाइक पर सावर होकर शिवरामपुर से काजिटोला आ रहे थे. लोगों ने बताया कि वे सभी शिवरामपुर में आयोजित एक कव्वाली प्रोग्राम को देखने गये हुए थे. कव्वाली प्रोग्राम को देखकर वे सभी अपने घर आ रहे थे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान