Bihar Road accident: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक बाइकसवार की मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल
फुलवारी थाने के बोचाचक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हाे गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.
By Ravi Ranjan | April 7, 2024 10:56 PM
Bihar Road accident: पटना में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हाे गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन फानन में पटना एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. इधर दुर्घटना के बाद से हीं ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार है. घटना राजधानी के फुलवारी थाने के बोचाचक के पास की है.
रविवार को सबजपुरा निवासी सब्जी विक्रेता वीरेंद्र कुमार (40) और विक्की कुमार (30) एक ही बाइक से जानीपुर से घर लौट रहे थे. बोचाचक के पास पहुंचे हीं थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वीरेंद्र की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि विक्की बुरी तरह से घायल हो गया. विक्की की स्थिति काफी चिंताजनक है. इधर वीरेंद्र की मौत की सूचना मिलते हीं परिजन मौके पर पहुँच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एम्स-फुलवारी राेड को दाे घंटे तक जाम रखा. गुस्साई भीड़ ने ट्रक के शीशे को भी तोड़ डाला. यही नहीं, भीड़ से बात करने गई पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों ने धक्कामुक्की भी की. पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.