एक साल में होगा काम पूरा, 100 करोड़ की लागत
इस महत्वपूर्ण परियोजना पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसे अगले एक साल में पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, यह सड़क अशोक राजपथ का वैकल्पिक मार्ग बनेगी, जिससे पटना सिटी के लगभग 10 लाख लोगों को ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी. अशोक राजपथ पर वाहनों के अत्यधिक दबाव को कम करने में यह सड़क मददगार साबित होगी.
पुराने मार्ग को फोरलेन में बदला जाएगा, नया हिस्सा भी जुड़ेगा
गायघाट से दमराही घाट तक की 5 किलोमीटर दूरी पर पहले से बनी दो लेन सड़क को अब फोरलेन में बदला जाएगा. वहीं दमराही घाट से दीदारगंज तक की 3 किलोमीटर की नई फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. इससे क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण घाट जैसे भद्रघाट, मितन घाट, महावीर घाट, खाजेकला घाट, कंगनघाट, धर्मशाला घाट सीधे जुड़ जाएंगे.
छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
गंगा किनारे बनने वाली इस सड़क से छठ पर्व जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं को गंगा घाट तक पहुंचने में बड़ी सुविधा होगी. इसके अलावा, जेपी गंगा पथ के गायघाट, कंगनघाट, पटना घाट और दीदारगंज तक सीधी पहुंच भी सुनिश्चित होगी.
अशोक राजपथ पर भी मिलेगी राहत
अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर एलिवेटेड रोड का भी गांधी मैदान से कृष्णाघाट तक का हिस्सा अगले महीने की शुरुआत में चालू हो जाएगा. हालांकि पीएमसीएच से इसका कनेक्शन फिलहाल मेट्रो और मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के चलते संभव नहीं हो पाया है. यह नई फोरलेन सड़क पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को नए स्तर पर ले जाएगी और सिटी के लोगों को सुगम, तेज और जाम मुक्त सफर का अनुभव देगी.
Also Read: बिहार के मधुबनी में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रिश्वत लेते अंचल निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार