अब पटना एम्स पहुंचना होगा आसान, 1368.46 करोड़ से होगा एलिवेटेड सड़क का निर्माण

राज्य सरकार ने पटना में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. इस कड़ी में नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र के निर्माण के लिए 675.50 करोड़ रुपये और एम्स से दीघा तक एलिवेटेड सड़क के लिए 1368.46 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है.

By Rani | July 30, 2025 10:37 AM
an image
Bihar Road: पटना में एम्स (एनएच-98) से दीघा रेल-सह-सड़क पुल के पटना छोर तक दो लेन सड़क एवं चार लेन एलिवेटेट साथ एनएचएआई के लेफ्ट ओवर कार्य से दीघा रेल-सह-सड़क पुल से अशोक राजपथ की अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए 1368.46 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इस योजना के पूरा होने से लोगों को जेपी गंगा पथ एवं एम्स पटना आने-जाने के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.

लोहिया पथ चक्र के लिए 675 करोड़ मंजूर

इसके अलावा पटना में नेहरू पथ पर लोहिया पथ चक्र निर्माण के लिए 675.50 करोड़ रुपये को स्वीकृति मिल गई है. इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पटना के लोगों को नेहरू पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और यात्रा सुगम होगा.

अग्निशमन सेवा में जुड़ा मेट्रो कार्य

बता दें कि इस दिन मंत्रिमंडल की बैठक में अग्निशमन सेवा नियमावली में मेट्रो रेल निर्माण परियोजना को शामिल किया गया है. अग्निशमन सेवा में मेट्रो परियोजना शामिल होने के बाद इस परियोजना के तहत एलिवेटेड, अंडरग्राउंड मेट्रो रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, डिपो को चेकलिस्ट में जोड़ा गया है. पहले चेक लिस्ट में मेट्रो का कार्य शामिल नहीं था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार कैबिनेट के अन्य निर्णय

बिहार कैबिनेट की बैठक में मोटरयान अधिनियम 1988 के नियमों में संशोधन किया गया है. अररिया जिला के रानीगंज और भरगामा अंचल में निबंधन कार्यालय खोलने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है. वहीं, बिहार युवा आयोग में कुल छह पदों के सृजन प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. बैठक में गन्ना उद्योग विभाग बिहार ईख सेवा भर्ती, सेवा शर्त नियमावली 2025 को स्वीकृति मिली है. इसके अलावा कैबिनेट की मीटिंग में कुल 41 एजेंडों पर मुहर लगी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 12 जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी! इस काम के लिए स्वीकृत हुए 23.56 करोड़ रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version