बिहार में चौड़ी होंगी ये 7 नेशनल हाइवे सड़कें, पटना-पूर्णिया समेत नेपाल-झारखंड का भी सफर होगा आसान…

Bihar News: बिहार के 7 नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण होना है. जिससे पटना से झारखंड, नेपाल और सीमांचल के जिलों का सफर आसान हो जाएगा. किन सड़कों को चौड़ा किया जाना है. जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 10, 2025 7:58 AM
an image

बिहार की 7 नेशनल हाइवे का चौड़ीकरण होगा. इन NH परियोजनाओं की चौड़ाई बढ़ाकर पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन की जाएगी. कुल 227 लंबाई में इन सभी सड़कों का काम होगा. इनकी चौड़ाई बढ़ाने में 1597 करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी. केंद्र सरकार के स्तर से इन सड़कों के चौड़ीकरण की सहमति मिल गयी है. इसके साथ ही इसे वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार की वार्षिक कार्य योजना में भी शामिल किया गया है.

कब से शुरू होगा सड़क चौड़ीकरण का काम?

इन सभी सड़कों के लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या का समाधान भी लगभग हो चुका है. निर्माण प्रक्रिया अगले महीने तक शुरू होने और अगले साल तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है. सूत्र बताते हैं कि इन 7 नेशनल हाइवे परियोजनाओं में शामिल सड़कों के चौड़ीकरण से नेपाल, सीमांचल और झारखंड तक आवागमन बेहर हो जाएगा. अभी इन सड़कों की चौड़ाई कम है जिसके कारण वाहनों का लोड बढ़ने से जाम की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ जाता है. जगह-जगह जाम लगने से यात्रा करने में समय भी अभी अधिक लग रहा है.

ALSO READ: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में इन जगहों पर बढ़ी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे नजर रखने के निर्देश…

पटना से इन जगहों का सफर होगा आसान

इन सड़कों की चौड़ाई बढने के बाद यात्रा में भी समय की बचत होगी. कम समय में दूरी तय होगी. व्यापार के नजरिए से भी यह लाभ देगा. खासकर राजधानी पटना से नेपाल, सीमांचल के जिलों जैसे पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज जाना और झारखंड का सफर भी आसान हो जाएगा.

बरबीघा से बांका तक सड़क का चौड़ीकरण होगा

बरबीघा से बांका तक एनएच 333ए का 108 किमी लंबाई में 760 करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में निर्माण होगा. इसमें पहले चरण में बरबीघा से खैरा तक करीब 59 किमी लंबाई में 400 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा. दूसरे चरण में खैरा से कटोरिया तक 19 किमी लंबाई में 160 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा. तीसरे चरण में कटोरिया से बांका तक 30 किमी लंबाई में 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.

  • समस्तीपुर से दरभंगा एनएच-322 का 24 किमी लंबाई में 220 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.
  • अरेराज से बेतिया एनएच-139 डब्ल्यू का 54 किमी लंबाई में 75 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.
  • अंबा से हरिहरगंज एनएच-139 डब्ल्यू का पांच किमी लंबाई में 31 करोड़ की लागत से निर्माण होगा.
  • सीतामढ़ी से मधुबनी बॉर्डर के चिरौत तक 32 किमी लंबाई में 500 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी.
  • एनएच-31 में महमूद चौक से मनिया तक दो किमी लंबाई में छह करोड़ और एनएच-227ए में दो किमी लंबाई में पांच करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनेगी.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version