पटना से बेतिया की दूरी होगी कम, फोरलेन निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, 100 की रफ्तार से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
Bihar Road Project: बिहार की राजधानी पटना में एम्स से बेतिया तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होनेवाला है. एनएच 139 डब्ल्यू से अधिसूचित पटना-बेतिया रोड के सभी पांचों पैकेज का टेंडर हो गया है. बात दें कि इस सड़क का निर्माण दो साल में कर लिया जाएगा.
By Abhinandan Pandey | September 28, 2024 10:51 AM
Bihar Road Project: बिहार की राजधानी पटना में एम्स से बेतिया तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होनेवाला है. एनएच 139 डब्ल्यू से अधिसूचित पटना-बेतिया रोड के सभी पांचों पैकेज का टेंडर हो गया है. बात दें कि इस सड़क का निर्माण दो साल में कर लिया जाएगा. इसके बन जाने से पटना से बेतिया की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जाएगी. मात्र तीन घंटे में लोग सफर पूरा कर सकेंगे. अभी लोगों को आने जाने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है.
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पटना-बेतिया फोरलेन की दूरी 167 किलोमीटर लंबी है. यह पटना में एम्स गोलंबर से शुरू होगा. इसमें से 147.33 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाइवे (नई सड़क) होगी. दीघा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया एवं अरेराज होते हुए बेतिया के निकट एनएच 727 से जुड़ जाएगी. इसमें कई जगहों पर बायपास भी बनाया जाएगा. जिससे यातायात सुगम हो सके. इस सड़क के निर्माण पर लगभग 5800 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
जेपी सेतु के समानांतर बनने वाली छह लेन पुल भी इसी सड़क का हिस्सा
पटना में जेपी सेतु के समानांतर बनने वाली छह लेन पुल इसी सड़क का हिस्सा है. 6.92 किलोमीटर लंबे इस पुल की लागत 2221.47 करोड़ बताई जा रही है. जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के अलावा गंडक पर दो पुल को तीन साल में बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस सड़क का दूसरा पैकेज सोनपुर के समीप बकरपुर से मानिकपुर है. 38.813 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 846.95 करोड़ खर्च किए जाएंगे. तीसरा पैकेज मानिकपुर-साहेबगंज है.
एनएच 139 डब्ल्यू पर गाड़ियां अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी. यह फोरलेन हाइवे बनने से पटना से सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण का सीधा संपर्क हो जाएगा. उत्तर बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थलों वैशाली, लौरिया एवं केसरिया से भी संपर्क होगा. यह सड़क बन जाने से वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट की पटना से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.